अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को दी चुनौती : झुग्गीवालों के लिए मकान बनाओ, मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव

भाजपा का झुग्गीवालों के प्रति प्रेम बढ़ता जा रहा है

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को दी चुनौती : झुग्गीवालों के लिए मकान बनाओ, मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव

मैं राजनीति में अपने मान-सम्मान के लिए नहीं आया। मैं राजनीति में जनता और देश के मान सम्मान के लिए आया हूं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कई झुग्गियों को तोड़ा और तीन लाख से अधिक लोगों को बेघर किया। केजरीवाल ने रेलवे झुग्गी कैंप का दौरा कर कहा कि जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा का चुनाव पास आता जा रहा है, भाजपा का झुग्गीवालों के प्रति प्रेम बढ़ता जा रहा है। भाजपा के नेता झुग्गियों में जा रहे हैं। इससे पहले 5-10 साल नहीं गए। एक महीने से भाजपा के नेता झुग्गियों में जा रहे हैं। इनको झुग्गीवालों से प्रेम नहीं है। भाजपा तो अमीरों की पार्टी हैं। इनको झुग्गीवालों से क्या लेना-देना है। ये लोग तो झुग्गीवालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं। इनको चुनाव में झुग्गीवालों के वोट चाहिए और चुनाव के बाद झुग्गीवालों की भूमि चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने दिल्ली के कई इलाकों से झुग्गीवालों को बुलाया था। वहां अमित ने चुन-चुन कर मुझे गालियां दी। अमित देश के गृहमंत्री हैं और गृहमंत्री के पद की एक गरिमा होती है। एक गृहमंत्री जो शब्द प्रयोग करता है, उसकी मर्यादा रहनी चाहिए। हमें गृहमंत्री अमित से कोई द्वेष नहीं है, वह जो कहना चाहें, कहें। मैं राजनीति में अपने मान-सम्मान के लिए नहीं आया। मैं राजनीति में जनता और देश के मान सम्मान के लिए आया हूं।

आप नेता ने कहा कि अमित का कहना है कि वह जहां झुग्गी-वहां मकान देंगे। हम भी मानते हैं कि जहां झुग्गी वहां मकान होना चाहिए, लेकिन यहां भाजपा वाले यह नहीं बता रहे हैं कि किसका मकान, जहां झुग्गी वहां बिल्डरों के मकान। ये लोग जहां झुग्गी वहां झुग्गीवालों के मकान नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये कह रहे हैं कि जहां झुग्गी वहां इनके दोस्त का मकान। पूरी दुनिया जानती है कि इनका एक ही दोस्त है। भाजपा की झुग्गीवालों की भूमि पर नजर है और इन भूमि को अपने दोस्त को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आए हुए 11 साल हो गए। इन 11 सालों में इन्होंने झुग्गीवालों के लिए केवल 4700 मकान बनाए हैं। दिल्ली में चार लाख झुग्गियां हैं। अगर इन्होंने 10 साल में मात्र 4700 मकान बनाए हैं, तो दिल्ली के हर झुग्गीवाले को मकान देने में एक हजार साल लगेंगे। इनको 4 लाख मकान बनाने हैं। ये लोग झूठ बोल रहे हैं। इनको मकान नहीं बनाने हैं। इन लोगों ने पूरी प्लानिंग कर रखी है। ये लोग अगले 5 साल में दिल्ली के एक-एक झुग्गी को तोड़कर लोगों को बेघर कर देंगे, उनको सड़क पर ले आएंगे।

केजरीवाल ने अमित को चुनौती देते हुए कहा कि पिछले 10 साल में आपने जितने झुग्गी वालों को बेघर किया है, वे सारे मामले अदालत में हैं, उन सारे मामलों को अगले 24 घंटे में वापस ले लें। दिल्ली के जितने झुग्गी वालों के खिलाफ आपने केस कर रखे हैं, उन्हें वापस ले लें। उन्होंने कहा कि अमित ने जिन-जिन लोगों को उजाड़ा था, उन सभी को वापस उसी भूमि पर लाकर बसा दें, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं एक आम आदमी हूं। मैं इन्हीं लोगों की वजह से राजनीति में आया था। अगर मेरी वजह से इन लोगों के घर बच जाते हैं, तो मेरा चुनाव से क्या लेना-देना है। आप इनके मकान बनाकर दिखाओ मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। अगर ये ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं चुनाव लड़ूंगा और मैं इनके लिए ढाल बनकर खड़ा रहूंगा। मैं देखता हूं कि भाजपा वाले इनकी झुग्गियां कैसे तोड़ते हैं।

 

Read More महाकुंभ : आज से प्रयागराज की गागर में सनातनियों का सागर 

Tags: arvind

Post Comment

Comment List