सिंदूर के नाम पर सियासत कर रही है भाजपा : विफलता छिपाने के लिए ढाल बना रही है सरकार, रागिनी ने कहा- सिंदूर की डिब्बी में होगी मोदी की फोटो
इन लोगों को सिंदूर का महत्व समझ नहीं आता
आखिर किस मुंह से महिलाओं के बीच भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग सिंदूर बांटेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि सिंदूर का स्वरूप और उसका रंग अलग-अलग हो सकता है।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नेतृत्व वाली सरकार अपनी विफलता छिपाने के लिए सिंदूर को ढाल बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के होर्डिंग लगाकर उसमें अपनी फोटो छपवा रहे हैं और अब घर-घर सिंदूर वितरण कार्यक्रम की घोषणा की गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर पहले ही राजनीति कर रही है और इसकी सफलता का श्रेय मोदी को देने में पूरी ताकत लगा चुकी है। इससे मन नहीं भरा, तो अब घर-घर सिंदूर की डिब्बी बांटने की घोषणा की गई है। मोदी इसमें भी खेल करेंगे और जिस डिब्बी में सिंदूर जाएगा, उसमें उनकी फोटो छपेगी। सिंदूर की डिब्बी में उनकी फोटो होगी।
उन्होंने कहा कि आखिर किस मुंह से महिलाओं के बीच भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग सिंदूर बांटेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि सिंदूर का स्वरूप और उसका रंग अलग-अलग हो सकता है, लेकिन एक महिला के लिए सिंदूर का क्या महत्व है और इसकी क्या पहचान है- मैं भाजपा और संघ के लोगों को समझाना चाहती हूं, क्योंकि मुझे लगता है, इन लोगों को सिंदूर का महत्व समझ नहीं आता। सिंदूर प्रतीक है- सम्मान का, सौभाग्य का, प्रेम के बंधन का, विश्वास के राग का, सुख-दुख के मेल का और बुरी नजर को भस्म करने वाली एक चुटकी आग का, जो सिंदूर महिला की मांग को सजाता है, जो भारत की नारी शक्ति की आन-बान और शान है। उसी मांग के सिंदूर का दुरुपयोग आत्ममुग्धता की पराकाष्ठा से लिप्त मोदी अपनी ओछी राजनीति में इस्तेमाल करेंगे और इसकी घोषणा मोदी सरकार कर चुकी है। सरकार अपनी राजनीतिक और कूटनीतिक विफलता छिपाने के लिए मांग के सिंदूर को ढाल बनाना चाहती है। सेना के पराक्रम और बहादुरी का श्रेय बटोरने के लिए हर हथकंडे अपना रही है।
Comment List