बलूचिस्तान के बाजार में फटा बम : कई दुकानों के उड़े परखच्चे, चार की मौत, 20 घायल
धमाके के बाद एफसी जवानों और अज्ञात के बीच गोलीबारी
बलूचिस्तान में एक बार फिर बम धमाका हुआ है। ये धमाका किल्ला अब्दुल्लाह जिले में रविवार को एक मार्केट के पास हुआ
नई दिल्ली। बलूचिस्तान में एक बार फिर बम धमाका हुआ है। ये धमाका किल्ला अब्दुल्लाह जिले में रविवार को एक मार्केट के पास हुआ। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। यह विस्फोट जाब्बर मार्केट के पास हुआ, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई, और कई दुकानें ढह गईं। घटना की जानकारी देते हुए किल्ला अब्दुल्लाह के डिप्टी कमिश्नर रियाज खान ने बताया कि धमाके के कारण बाजार में भारी नुकसान हुआ है। कई दुकानें पूरी तरह ढह गईं और कई जगह आग लग गई। विस्फोट बाजार के सामने बने फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के किले की पिछली दीवार के पास हुआ था।
धमाके में चार लोगों की मौत, 20 घायल
धमाके के बाद वहां अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग डर फैल गया, और वे इधर-उधर भागने लगे। फायरब्रिगेड और पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंची और आग बुझाया और मामले को नियंत्रित किया। इस दौरान रेस्क्यू टीम ने चार शव बरामद किए। इस धमाके में 20 लोग घायल हुए हैं, और कई को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
धमाके के बाद एफसी जवानों और अज्ञात के बीच गोलीबारी
रियाज खान ने बताया कि विस्फोट के बाद कुछ घटनास्थल के आसपास हथियार बंद अज्ञात लोगों और एफसी जवानों के बीच गोलीबारी भी हुई। इस धमाके की जिम्मेदारी किसने ली है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Comment List