आतंकी गतिविधियों को बंद करें पाकिस्तान : भुगतने होंगे इतिहास के सबसे कठोर परिणाम, राघव चड्ढा ने कहा- आतंकी मानसिकता के खिलाफ जंग लड़ रहा है भारत
हमें अपने सैनिकों के परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़ा होना है
हम पहले छेड़ते नहीं, लेकिन बाद में छोड़ते भी नहीं। भारत बुद्ध की धरती है, लेकिन अर्जुन और भीम जैसे वीर योद्धाओं की भी कर्मभूमि है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि भारत ने जिस तरह से आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है, उससे पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अपनी आतंकवादी गतिविधियों और कायराना हरकतों को तुरंत बंद करे, वरना उसे इतिहास के सबसे कठोर परिणाम भुगतने होंगे। चड्ढा ने एक बयान में देशवासियों को एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम पहले छेड़ते नहीं, लेकिन बाद में छोड़ते भी नहीं। भारत बुद्ध की धरती है, लेकिन अर्जुन और भीम जैसे वीर योद्धाओं की भी कर्मभूमि है।
पाकिस्तान की लगातार आतंकवादी गतिविधियों और सीमा पर कायराना हमलों की निंदा की। ये सच्चाई है कि आप दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं! और अगर पड़ोसी पाकिस्तान जैसा हो, तो उसे ठीक करने के लिए दंड देना हमारा पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि भारत न केवल पाकिस्तान, बल्कि क्रूरता, बर्बरता और आतंकी मानसिकता के खिलाफ जंग लड़ रहा है। आप नेता ने कहा कि हमारी सेना जिस अछ्वुत शौर्य से लड़ रही है, उससे साफ है कि इस बार आतंकवाद का खात्मा होकर रहेगा। हमें अपने सैनिकों के परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़ा होना है।

Comment List