कांग्रेस ने जानबूझकर 'हिंदू आतंकवाद' का आरोप गढ़ा, हिंदुत्व विचारधारा वाले नेताओं को बदनाम करने की साजिश : फडणवीस
कांग्रेस सरकार ने 'हिंदू आतंकवाद' होने का दावा किया
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि मालेगांव विस्फोट मामले के बाद उसने जानबूझकर हिंदू समुदाय को आतंकवादी साबित करने की कोशिश की
नागपुर। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि मालेगांव विस्फोट मामले के बाद उसने जानबूझकर हिंदू समुदाय को आतंकवादी साबित करने की कोशिश की। उन्होंने यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर मीडिया से बात करते हुए कहा कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने "हिंदू आतंकवाद" और "भगवा आतंकवाद" जैसे शब्द गढ़कर वोट बैंक की राजनीति की, जबकि उस समय इस्लामी चरमपंथी वैश्विक आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त थे।
फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 'हिंदू आतंकवाद' होने का दावा किया। ऐसा करके उसने एक खास समुदाय को खुश करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी। वे एक संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे थे, जबकि ऐसा कोई सबूत था ही नहीं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और हिंदुत्व विचारधारा वाले नेताओं को बदनाम करने की साजिश थी। यही नहीं, कुछ लोगों को तो बिना किसी साक्ष्य के गिरफ्तार भी कर लिया गया।
गौरतलब है कि फडणवीस ने आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के एक पूर्व अधिकारी के हाल ही में किए खुलासे को देखते हुए ये बयान दिया है। उक्त अधिकारी का दावा था कि साल 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में उसे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का निर्देश मिला था। गुरुवार को मुंबई की एक विशेष अदालत ने इस मामले में अपने फैसले में भाजपा सांसद रहीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया गया। अदालत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ "कोई विश्वसनीय और ठोस सुबूत नहीं" है।

Comment List