कर्नाटक में गायों को लेकर बवाल : श्रीराम सेना के 5 कार्यकर्ताओं को पेड़ से बांधकर पीटा, पुलिस ने खुद दर्ज किया मामला

हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई

कर्नाटक में गायों को लेकर बवाल : श्रीराम सेना के 5 कार्यकर्ताओं को पेड़ से बांधकर पीटा, पुलिस ने खुद दर्ज किया मामला

वीडियो के वायरल होने के बाद, हिंदू संगठनों ने घटना की निंदा की और इसे धार्मिक असहिष्णुता का उदाहरण बताते हुए त्वरित न्याय की मांग की है।

बेलगावी। कर्नाटक में बेलगावी जिले के इंगली गांव में श्रीराम सेना के 5 सदस्यों को पेड़ से बांधकर पीटे जाने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गौशाला से गायों को ले जा रहे लोगों को रोका और उनसे पूछताछ की, उन्हें संदेह था कि इन मवेशियों को वध के लिए ले जाया जा रहा था। जांच के बाद हालांकि पता चला कि वे गायों को पशुपालन के उद्देश्य से ले जा रहे थे। हस्तक्षेप से नाराज मवेशी मालिकों ने श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं से बहस की, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गई। आरोप है कि मवेशी मालिकों ने पांचों कार्यकर्ताओं को एक पेड़ से बांधकर उन्हें लाठियों से पीटा।

श्रीराम सेना के बेलगावी जिला अध्यक्ष विट्ठल गद्दी ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह अब सिद्दारमैया की सरकार नहीं रही यह ‘खान सरकार’ बन गई है। अगर हम पुलिस के पास जाते हैं तो वे हमारी रक्षा करने के बजाय हमें धमकाते हैं। इस हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। घायल कार्यकर्ताओं में से किसी ने भी अभी तक पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसके बावजूद, यमकनमर्दी पुलिस ने इस घटना का वीडियो वायरल होने का स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

वीडियो के वायरल होने के बाद, हिंदू संगठनों ने घटना की निंदा की और इसे धार्मिक असहिष्णुता का उदाहरण बताते हुए त्वरित न्याय की मांग की है। गौरतलब है कि इस बीच पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प