बिहार : बक्सर में मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा में भीड़ नहीं जुटा पाए जिलाध्यक्ष, हो गए सस्पेंड
नीतीश कुमार और बीजेपी के गठबंधन को अवसरवादी बताया
बक्सर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 20 अप्रैल को हुई जनसभा में अपेक्षित भीड़ नहीं जुट पाने के कारण पार्टी नेतृत्व ने सख्त कार्रवाई की है
बक्सर। बक्सर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 20 अप्रैल को हुई जनसभा में अपेक्षित भीड़ नहीं जुट पाने के कारण पार्टी नेतृत्व ने सख्त कार्रवाई की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बक्सर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे को पद से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि खड़गे की सभा के लिए व्यापक तैयारियां की गई थीं, लेकिन सभा स्थल पर काफी कम संख्या में लोग पहुंचे, जिससे पार्टी की किरकिरी हुई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश नेतृत्व ने यह फैसला लिया। सूत्रों के अनुसार, अब बक्सर जिला संगठन में जल्द ही नए नेतृत्व की नियुक्ति की जाएगी ताकि आगामी चुनावी गतिविधियों में कोई बाधा न आए।
नीतीश कुमार और बीजेपी के गठबंधन को अवसरवादी बताया:
कांग्रेस अध्यक्ष ने बक्सर के दलसागर स्टेडियम में आयोजित जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के गठबंधन को अवसरवादी करार दिया। साथ ही नेशनल हेराल्ड केस का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस पर डर और दबाव की राजनीति करने का आरोप भी लगाया।
नीतीश कुमार सिर्फ सत्ता के लिए बार-बार पाला बदलते हैं:
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बक्सर की रैली में नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश और बीजेपी का गठबंधन पूरी तरह मौकापरस्त है। नीतीश कुमार सिर्फ सत्ता के लिए बार-बार पक्ष बदलते हैं। उन्होंने उस पार्टी से हाथ मिला लिया जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी। पीएम मोदी पर झूठ की फैक्ट्री चलाने का आरोप
खड़गे ने बिहारवासियों से सवाल किया कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का वादा किया था, उसका क्या हुआ? उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ की फैक्ट्री चलाने का आरोप लगाया और कहा कि इस बार बिहार से एनडीए सरकार को जाना होगा। नेशनल हेराल्ड केस पर बोलते हुए खड़गे ने कहा कि बीजेपी ईडी के जरिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर चार्जशीट दाखिल करवा कर बदले की राजनीति कर रही है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है।

Comment List