दिल्ली में धुंध-धुएं की चादर : घनी परत छाने से एक्यूआई बेहद 'खराब', कई क्षेत्रों में हालात खराब
कुछ उड़ानों में देरी या व्यवधान हो सकता है
अधिकांश क्षेत्रों में हवा जहां अस्वास्थ्यकर रही, वहीं कुछ स्थानों पर तुलनात्मक रूप से बेहतर 'मध्यम' श्रेणी दर्ज की गयी।
नई दिल्ली। नयी दिल्ली में मंगलवार को धुंध और धुएं (स्मॉग) की घनी परत छायी रही और शहर के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 288 दर्ज किया गया, जो इसे 'खराब' श्रेणी में रखता है। कई गहन प्रदूषण वाले क्षेत्रों में प्रदूषण की स्थिति और भी खराब रही, जिनमें आनंद विहार (343), आरके पुरम (324), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (313), द्वारका (307), अशोक विहार (302) और आईटीओ (286) शामिल हैं।
अधिकांश क्षेत्रों में हवा जहां अस्वास्थ्यकर रही, वहीं कुछ स्थानों पर तुलनात्मक रूप से बेहतर 'मध्यम' श्रेणी दर्ज की गयी। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, बवाना में एक्यूआई 194 और आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में 185 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गयी और हवाई और सड़क यातायात बाधित हुआ।दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण तड़के विमानों के संचालन के लिए 'कैट तृतीय' प्रक्रिया लागू की गयी। दिल्ली एयरपोर्ट ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि हालांकि कैट तृतीय स्थितियों के तहत विमानों का आगमन और प्रस्थान जारी है, लेकिन कुछ उड़ानों में देरी या व्यवधान हो सकता है।
दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ानों की ताजा जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन कंपनियों से संपर्क करें। इससे पहले भारत मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब सहित कई क्षेत्रों के लिए 'घने' से 'बहुत घने' कोहरे का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने दृश्यता में गिरावट के कारण सड़क, रेल और हवाई यात्रा में व्यवधान आने का अनुमान जताया है।

Comment List