एकनाथ शिंदे ने ठाणे ट्रेन हादसे पर जताया शोक, कहा- मेरी संवेदनायें शोकाकुल परिवारों के साथ
मैं मृतकों के परिवारों के दुख में शामिल हूं : शिन्दे
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है
मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। शिंदे ने इस हादसे को बेहद दुखद और हृदय विदारक बताया और कहा कि “ मेरी संवेदनायें शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। ”
शिंदे ने प्रेस को दिये बयान में कहा कि मुंब्रा में हुए इस भयानक हादसे से मैं बेहद दुखी हूं। इस रूट पर हर सुबह हजारों यात्री सफर करते हैं। यह बेहद दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि मैं मृतकों के परिवारों के दुख में शामिल हूं। उन्होंने कहा कि ठाणे और कलवा के अस्पतालों को घायलों को तत्काल और उचित उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि “मैंने खुद डॉक्टरों से बात की है। रेलवे ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और जांच के जरिए जल्द ही हादसे के सही कारणों का पता चल जाएगा। गौरतलब है कि इस ट्रेन हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए हैं।

Comment List