हर बच्चे को मिले मुफ़्त एआई ट्यूटर, कॉलेज जाने की नहीं होगी आवश्यकता : खोसला
खोसला ने कहा कि पारंपरिक कॉलेज डिग्रियां अब लुप्त हो रही
अमेरिकी अरबपति और प्रमुख तकनीकी निवेशक विनोद खोसला का मानना है कि अगर भारत में हर बच्चे को मुफ़्त एआई ट्यूटर मिल जाए, तो यह महंगी शिक्षा से भी बेहतर होगा
वॉशिंगटन। अमेरिकी अरबपति और प्रमुख तकनीकी निवेशक विनोद खोसला का मानना है कि अगर भारत में हर बच्चे को मुफ़्त एआई ट्यूटर मिल जाए, तो यह महंगी शिक्षा से भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में जाने के लिए आपको 3 या 5 साल कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं है।
खोसला ने कहा कि पारंपरिक कॉलेज डिग्रियां अब लुप्त हो रही हैं, क्योंकि एआई-संचालित शिक्षण प्लेटफ़ॉर्म का उदय हो रहा है, जो उच्च-स्तरीय मानव शिक्षकों से भी आगे निकल रहे है। उन्होंने कहा कि एआई-संचालित शिक्षक महंगे निजी शिक्षकों की जगह ले लेंगे। वह 24 घंटे शिक्षा प्रदान करेंगे, जो कक्षाओं की सीमाओं से परे होगी। इससे कॉलेज कार्यक्रमों में आमतौर पर आवश्यक दीर्घकालिक प्रतिबद्धताओं की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।

Comment List