Exit Poll: राजस्थान में भाजपा को बढ़त, एमपी में कांटे की टक्कर का अनुमान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस आगे
टुडे चाणक्य और इंडिया टुडे माइ एक्सिस राजस्थान में बता रहे हैं कांगे्रस को आगे
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है वहीं राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को आगे बताया जा रहा है।
नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है वहीं राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को आगे बताया जा रहा है। तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है लेकिन मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई गई है। हालांकि इंडिया टुडे-माई एक्सिस और टुडे चाणक्य के पोल में राजस्थान में कांग्रेस और मध्यप्रदेश में भाजपा को बढ़त बताई गई है। एग्जिट पोल के नतीजों में मिजोरम में भी एमएनएफ और जैडएनपी के बीच भी कड़ी टक्कर बताई गई है। ये एग्जिट पोल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में गुरुवार को तेलंगाना में मतदान समाप्त होने के बाद जारी किए गए हैं। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसम्बर को की जाएगी।
तेलंगाना में 64 प्रतिशत मतदान
एजेंसी/हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में गुरुवार को कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा और राज्य के करीब 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान के समापन के निर्धारित समय शाम पांच बजे तक कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं में से 63.94 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार को इस्तेमाल करने मतदान केंद्र पर पहुंचे। राज्य में कुल 119 निर्वाचन क्षेत्रों में से हालांकि 13 नक्सलवाद प्रभावित सीटों पर मतदान एक घंटा पहले (चार बजे) समाप्त हो गया था। चुनाव अधिकारी ने मतदान के अंतिम आंकड़े बढ़ने की संभावना जताई है। 2018 में राज्य विधानसभा चुनाव में 73 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मतदान प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनाव के तुलना में कम हुआ है। अंतिम मतदान प्रतिशत आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
राजस्थान : कुल सीटें 200/199, बहुमत -101
एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्य
न्यूज-18 111 74 14
एबीपी न्यूज 94-114 71-91 9-19
टूडे चाणक्य 89+12 101+12 9+7
टाइम्स नाउ 108-128 56-72 13-21
टीवी-9 पोलस्टार 100-110 90-100 5-15
इंडिया टूडे माई एक्ससिस 80-100 86-106 9-18
रिपब्लिक टीवी जन की बात 100-122 62-85 14-15
Comment List