अमेरिका में नदी किनारे खड़ी नाव में विस्फोट : एक व्यक्ति की मौत, किसी आपराधिक हादसे का संदेह नहीं
कच्चा सीवेज ढोने वाली एक मोटर चालित नाव में हुआ
न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा कि मौके पर एक व्यक्ति मृत पाया गया। विभाग के बयान के हवाले से कहा कि व्यक्ति की पहचान न्यूयॉर्क के पर्यावरण संरक्षण विभाग के एक कर्मचारी के रूप में हुई है।
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में हडसन नदी के किनारे खड़ी एक मोटर चालित नौका में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग के उप सहायक प्रमुख डेविड सिम्स ने कहा कि यह विस्फोट, उत्तरी नदी अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र के पास स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:30 बजे कच्चा सीवेज ढोने वाली एक मोटर चालित नाव में हुआ।
न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा कि मौके पर एक व्यक्ति मृत पाया गया। विभाग के बयान के हवाले से कहा कि व्यक्ति की पहचान न्यूयॉर्क के पर्यावरण संरक्षण विभाग के एक कर्मचारी के रूप में हुई है। सिम्स के अनुसार एक अन्य कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती किया गया तथा तीसरे ने उपचार लेने से इंकार कर दिया। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि इसमें किसी आपराधिक घटना का संदेह नहीं है।

Comment List