मैक्सिको में ओवरटेक करने के दौरान हादसा : ट्रक की बस से भीषण टक्कर, 21 लोगों की मौत
एक परिवहन वैन से टकरा गया
दुर्घटना सुबह कुआकनोपालन-ओक्साका राजमार्ग के किलोमीटर 31 पर हुई। घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाएँ काम कर रही हैं।
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के मध्य-पूर्वी राज्य पुएब्ला में राजमार्ग दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुएब्ला के आंतरिक मंत्री सैमुअल एगुइलर ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह हादसा तीन वाहनों से जुड़ा हुआ है और इसके कारण कई अन्य लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
दुर्घटना सुबह कुआकनोपालन-ओक्साका राजमार्ग के किलोमीटर 31 पर हुई। घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाएँ काम कर रही हैं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि घातक टक्कर उस समय हुयी, जब एक ट्रक ने विपरीत दिशा में जाने से पहले एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया और फिर एक बस को टक्कर मार दी, फिर एक परिवहन वैन से टकरा गया।
Comment List