महाकुंभ में आग, सिलेण्डर फटे, बड़ी जनहानि टली

गीता प्रेस के 100 कॉटेज जले

महाकुंभ में आग, सिलेण्डर फटे, बड़ी जनहानि टली

सीएम योगी ने मौके पर पहुंच लिया बचाव कार्यों का जायजा, पीएम मोदी ने फोन

प्रयागराज। प्रयाग में चल रहे महाकुंभ मेले में एक टैंट में हुए सिलेण्डर ब्लास्ट के बाद भड़की आग में डेढ़ सौ से अधिक टैंट जल गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने तुरन्त ही आग पर काबू पाया। महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में आग लगने के बाद शिविर के अंदर रखे सिलिंडर एक के बाद एक करके ब्लास्ट होने लगे। आसमान में धुएं का गुबार उड़ते देख पूरे महाकुंभ मेले में अफरा तफरी मच गई। हादसा जहां हुआ वह धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। गीता प्रेस के कॉटेज भी आग की चपेट में आए। पचास से अधिक कॉटेज चपेट में आए। शाम 4:30 बजे आग लगी। महज 15 मिनट में शाम 4:45 बजे फायर ब्रिगेड पहुंची। शाम 5 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

मची अफरा-तफरी जान बचाने के लिए भागे लोग
आग लगने की घटना के बाद शिविरों में रह रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। वहां जबरदस्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग लगने की घटना में खाक हुए शिविरों में लोगों के कपड़े, गमछे और सामान छूटे पड़े दिखे। जो इस बात को साबित करते हैं कि लोग जान बचाकर भागे थे। वहीं, शिविरों में आग लगने की घटना के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के एक्शन की भी तस्वीर सामने आई है। रात में महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण सर्दी पड़ती है। इसको देखते हुए आग लगी की घटना की चपेट में आए कल्पवासियों की चुनौती बढ़ी हुई है। कल्पवासी पूरे कुंभ मेले के दौरान यहीं रहते हैं। ऐसे में तत्काल उनकी व्यवस्था को लेकर यूपी प्रशासन जुटा नजर आया। 

200 से 250 शिविर भस्म
मेला क्षेत्र में लगी आग की घटना में 200 से 250 शिविरों के जलने की सूचना सामने आ रही है। प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती अब इन शिविरों में रह रहे कल्पवासियों के प्रवास की है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घटना की जांच के भी आदेश दिए गए हैं। आग किन कारणों से लगी है। इसकी पड़ताल की जाएगी।

डीएम ने दी जानकारी
प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि रविवार शाम 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर-19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि, अब प्रशासन के सामने इन टेंट में रह रहे कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को दोबारा जगह देने की है।

Read More महाकुम्भ : भूटान नरेश ने संगम में लगाई पुण्य की डुबकी, योगी ने नरेश को चांदी का कलश किया भेंट 

रेगुलेटर खुला रहने से हुई गैस लीक
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को लेकर बताया कि गैस सिलेंडर लीक के कारण आग लगी। दरअसल, गैस का चूल्हा आॅफ किया गया था। वहीं, सिलिंडर में लगा रेगुलेटर ऑन रह गया था। रेगुलेटर से गैस लीक होने के कारण भंडारे में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पांच सिलेंडर में ब्लास्ट होने का दावा किया जा रहा है। दावा यह भी किया जा रहा है कि आग से करीब 200 शिविर खाक हो गए हैं। सबसे बड़ी बात यह रही कि आज में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

Read More एमएसपी पर खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप खारिज : सीधे किसानों के खाते में जाती है धनराशि,  प्रह्लाद जोशी ने कहा -  खामियां की सूचना मिलने पर होगी कार्रवाई 

आग से निपटने के लिए हैं विशेष इंतजाम
महाकुंभ में आग से निपटने के लिए 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। कुंभ मेला क्षेत्र में 2000 से अधिक फायर फाइटर्स की तैनाती की गई है। 350 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां इलाके में तैनात की गई है। एडवांस फीचर वाले चार आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर यहां लगाए गए हैं। वीडियो थर्मल इमेजिंग जैसा एडवांस सिस्टम मेला क्षेत्र में लगाया गया है, जिससे तत्काल आग लगने की घटना की जानकारी प्रशासन को मिल रही है। इन्हीं इंतजामों से आग लगने की घटना पर काबू पाया जा सका।

Read More सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव

 

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक : सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर अंकुश लगाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, गृह मंत्री ने कहा- आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध  कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक : सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर अंकुश लगाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, गृह मंत्री ने कहा- आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर पूरी तरह अंकुश लगाने का लक्ष्य...
नए जिलों के मुद्दे पर सदन में हंगामा : विपक्ष ने वेल में आकर की नारेबाजी, 15  मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही, डोटासरा बोले- जब तक जिलों पर चर्चा नहीं, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं 
डोटासरा ने जहां-जहां गमछा घुमाया, वहां कांग्रेस साफ हो गई : संविधान के नाम पर लोगों को भड़काकर राजस्थान में जीती 11 लोकसभा सीटें, कृपलानी बोले- उपचुनाव में इनका मोरिया बोल गया
स्वीडन के स्कूल में फायरिंग : संदिग्ध ने अकेले ही दिया हादसे को अंजाम, 10 लोगों की मौत; पुलिस का आतंकवाद का मकसद होने से इनकार 
अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम 
ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान