भारतीय नौसेना के दक्षिण चीन सागर में पहली बार अभ्यास से बौखलाई चीनी सेना, कहा- फिलीपींस बाहरी देश को ला रहा, हमें मंजूर नहीं
चीनी सेना ने कहा कि वह पूरी तरह से सतर्क है
भारत और फिलीपीन्स की नौसेना के दक्षिण चीन सागर में नौसैनिक अभ्यास से चीनी सेना बौखला गई है
बीजिंग।भारत और फिलीपीन्स की नौसेना के दक्षिण चीन सागर में नौसैनिक अभ्यास से चीनी सेना बौखला गई है। लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर दावा करने वाली चीनी सेना कहा है कि फिलीपीन्स के इस कदम ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर किया है। चीनी सेना पीएलए के दक्षिणी थिएटर कमांड ने कहा कि फिलीपींस संयुक्त गश्त के नाम पर एक बाहरी देश को दक्षिण चीन सागर में हस्तक्षेप के लिए उकसा रहा है। चीनी सेना ने कहा कि वह पूरी तरह से सतर्क है। साथ ही राष्ट्रीय क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों तथा हितों की दृढ़ता से रक्षा कर रही है। उसने यह भी कहा कि दक्षिण चीन सागर में बाधा पैदा करने वाली हर तरह की सैन्य गतिविधियां और शोर मचाने का प्रयास पूरी तरह से कंट्रोल में है।चीनी सेना ने कहा कि वह हाई अलर्ट पर हैं और राष्ट्रीय क्षेत्रीय संप्रभुता तथा समुद्री अधिकारों एवं हितों की पूरी ताकत से रक्षा करेगी। भारतीय नौसेना पहली बार दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के साथ अभ्यास कर रही है। फिलीपींस की सेना के प्रमुख रोमियो ने कहा है कि यह नौसैनिक अभ्यास उनके विशेष आर्थिक क्षेत्र में हो रहा है। चीन इस पूरे अभ्यास पर नजर रखे हुए है।
इससे पहले भी फिलीपींस की नौसेना के विदेशी सेनाओं के साथ अभ्यास पर भी चीन ने नजर रखी थी। भारत की ओर से गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रायर आईएनएस दिल्ली, टैंकर आईएनएस शक्ति, कोरवेत्ती आईएनएस किल्टन इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं।

Comment List