गंगा सफाई गारंटी पर अपना वादा भूले मोदी : आवंटित आधी राशि नहीं हुई खर्च,  फंड का 53 प्रतिशत सरकारी उपक्रमों से लिया दान; खड़गे बोले...

आखिर गंगा के प्रति इतनी गहरी उदासीनता क्यों

गंगा सफाई गारंटी पर अपना वादा भूले मोदी : आवंटित आधी राशि नहीं हुई खर्च,  फंड का 53 प्रतिशत सरकारी उपक्रमों से लिया दान; खड़गे बोले...

मोदी सरकार ने नमामि गंगे योजना के लिए आवंटित 55 प्रतिशत राशि खर्च ही नहीं की। आखिर गंगा के प्रति इतनी गहरी उदासीनता क्यों।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 साल पहले गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगा योजना शुरू कर वादा किया था कि वह गंगा को निर्मल बना देंगे, लेकिन सच यह है कि इस अभियान के लिए आवंटित आधी राशि खर्च ही नहीं हुई और जो पैसा खर्च हुआ, उससे गंगा साफ नहीं हुई। खड़गे ने प्रधानमंत्री की गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी ने गंगा सफाई की अपनी गारंटी को भुलाया है। करीब 11 वर्ष पहले 2014 में नमामि गंगे योजना शुरू की गई थी। योजना में मार्च 2026 तक 42,500 करोड़ रुपए की राशि इस्तेमाल की जानी थी, लेकिन संसद में गंगा से संबंधित सवालों के जवाब से पता चलता है कि दिसंबर 2024 तक केवल 19,271 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यानी मोदी सरकार ने नमामि गंगे योजना के लिए आवंटित 55 प्रतिशत राशि खर्च ही नहीं की। आखिर गंगा के प्रति इतनी गहरी उदासीनता क्यों।

मोदी ने 2015 में  हमारे एनआरआई साथियों से स्वच्छ गंगा निधि में योगदान देने का आग्रह किया था और मार्च 2024 तक इस फंड में 876 करोड़ रुपए दान दिए गए, लेकिन इसका 56.7 प्रतिशत अब तक इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस फंड का 53 प्रतिशत सरकारी उपक्रमों से दान लिया गया है। 2024 में राज्यसभा में सरकार ने बताया कि नमामि गंगे के 38 प्रतिशत प्रोजेक्ट्स अभी लंबित हैं। सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र बनाने के लिए कुल आवंटित फंड का 82 प्रतिशत खर्च किया जाना था, लेकिन 39 प्रतिशत संयंत्र अभी भी पूरे नहीं हुए हैं और जो पूरे हुए हैं वो चालू ही नहीं हैं। उत्तर प्रदेश -75 प्रतिशत नाले जिन्हें संयंत्र में जाना था, उसका प्रदूषित पानी, सीधे गंगा में जा रहा है, इनमें 3513.16 एमएलडी सीवेज डाला जा रहा है। 2024 तक इनमें 97 प्रतिशत संयंत्रों में नियमों का पालन नहीं हुआ है। बिहार में 46 प्रतिशत संयंत्र चालू नहीं हैं, बाकी मानक पर खरे नहीं उतरते हैं। पश्चिम बंगाल में 40 संयंत्र काम नहीं कर रहे है और 95 प्रतिशत एनजीटी के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2024 में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण-एनजीटी ने मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा की सफाई बनाए रखने में प्रशासन की विफलता पर आक्रोश व्यक्त किया था। फटकार लगाते हुए ट्रिब्यूनल ने यहां तक सुझाव दिया कि नदी के किनारे एक बोर्ड लगाया जाए, जिसमें लिखा हो कि शहर में गंगा का पानी  सुरक्षित नहीं है। 2025 में जारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ताजा रिपोर्ट में की ताजा रिपोर्ट में फीकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया का स्तर 2,500 यूनिट प्रति 100 मिलीलीटर की सुरक्षित सीमा से बहुत अधिक पाया गया। प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज के पास 11,000 यूनिट प्रति 100 मिली और संगम में 7,900 यूनिट प्रति 100 मिला था। अन्य शोध के मुताबिक़ ठोस कचरे की वृद्धि के कारण गंगा जल में पारदर्शिता कम कर मात्र 5 प्रतिशत रह गई है, जो गंभीर प्रदूषण का संकेत है। मई और जून 2024 के बीच गंगा में प्लास्टिक प्रदूषण में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे प्रदूषण का संकट और भी बढ़ गया। 

गंगा ग्राम के नाम पर मोदी सरकार ने केवल शौचालयों का निर्माण कराया है। पांच राज्यों में गंगा किनारे 1,34,106 हेक्टेयर का वनीकरण करना था, जिसकी लागत 2,294 करोड़ रुपए थी, पर 2022 तक 78 प्रतिशत वनीकरण नहीं हुआ और 85 प्रतिशत फंड इस्तेमाल नहीं हुए, यह सूचना के अधिकार के तहत खुलासा हुआ है।  गंगा जीवनदायनी है। भारत की संस्कृति और उसकी आध्यात्मिक धरोहर है, पर मोदी सरकार ने गंगा सफ़ाई के नाम पर माँ गंगा से केवल धोखा ही किया है।ÓÓ

Read More बिहार में 51 हजार शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति-पत्र : नीतीश कुमार ने कहा- बेहतर शिक्षा के लिए उठाए कई कदम

Tags: kharge

Post Comment

Comment List

Latest News

एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च
जेडीए के एसई के ठिकानों पर एसीबी का छापा 6.25 करोड़ रु. से अधिक की मिली काली कमाई
राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना
बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग
अपने गांव लौट रहे युवकों की कार पलटने से हुआ हादसा, 4 की मौत, 2 घायल
3 कारोबारी समूहों पर आयकर छापेमारी समाप्त : 11.25 करोड़ की नकदी-ज्वैलरी जब्त, 55 करोड़ के निवेश, करोड़ों के अघोषित लेनदेन का खुलासा