कश्मीर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला : धमाके की आवाज से लोगों में फैली दहशत, पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी
जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है
तलाशी के दौरान पुलिस चौकी की पिछली दीवार के बाहर से ग्रेनेड पिन बरामद किया गया, जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि यह ग्रेनेड हमले का प्रयास था।
जम्मू। कश्मीर के बारामूला जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया। हमले में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि 4 मार्च को रात करीब 9.20 बजे बारामूला के ओल्ड टाउन पुलिस चौकी के पीछे से धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी। घटना के तुरंत बाद पुलिस दलों ने सहयोगी एजेंसियों के साथ समन्वय करके इलाके की घेराबंदी कर दी।
तलाशी के दौरान पुलिस चौकी की पिछली दीवार के बाहर से ग्रेनेड पिन बरामद किया गया, जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि यह ग्रेनेड हमले का प्रयास था। ग्रेनेड ओल्ड टाउन पुलिस चौकी के अंदर गिरा और उसमें जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट में जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गयी है और इलाके में तथा उसके आसपास तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
Comment List