Himachal Pradesh Landslide : पहाड़ से गिरे पत्थरों में दबी बस, 18 लोगों की मौत, देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बस में सवार थे करीब 35 लोग
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल के बालूघाट इलाके में मंगलवार शाम एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से उसमें सवार कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में 30 से 35 लोग सवार थे। पहाड़ से गिरे मलबे और पत्थरों में बस पूरी तरह दब गई। पुलिस तथा एनडीआरएफ के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर समेत कई जगहों पर मंगलवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से शाम को 6.30 बजे के आस पास बालूघाट इलाके में अचानक पहाड़ का मलबा यात्री बस पर गिरा। मलबा इतना ज्यादा था कि मलबे के कारण केवल बस की छत ही नजर आ रही है।
मोदी ने हादसे पर जताया दुख मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बिलासपुर में हुई दुर्घटना में जान-माल की हानि से गहरा दुख हुआ है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने आगे लिखा- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Comment List