भारत 36 घंटे में कर सकता है हमला : अन्तरराष्ट्रीय सीमा से पीछे हटा पाक, खाली की चौकियां
पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद
तरार ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि भारत पहलगाम घटना के बहाने ऐसा कर सकता है।
श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले के आठवें दिन पाकिस्तानी सेना अन्तरराष्ट्रीय सीमा से पीछे हट गई हैं। वहां की कुछ चोकियां खाली करके बंकर में लौट गई हैं। इन पर लगे पाकिस्तान झंडे भी गायब दिखे हैं। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लए सेना को खुली छूट दी है। पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने से पहले भारत की तरफ की जा रही मजबूत तैयारी के बीच सामने आया है कि दोनों देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुछ पोस्ट पर पाकिस्तान सैनिक पीछे हट गए हैं। पाकिस्तान की पोस्ट पर झंडे उतार लिए गए हैं। पाकिस्तान ने कठुआ के पर्गवाल इलाके में ये पोस्ट खाली की हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तनाव बना हुआ है। सीजफायर का कई बार उल्लंघन हो चुका है। पाक सेना ने बुधवार को पहली बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सीजफायर तोड़ा। जिसका भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया।
पाकिस्तान को डर
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री का दावा है कि भारत उसके खिलाफ अगले 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। पाक के मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार देर रात को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया।
तरार ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि भारत पहलगाम घटना के बहाने ऐसा कर सकता है। तरार ने कहा कि अगर होता है, तो पाकिस्तान उसका निश्चित और कड़ा जवाब देगा।
पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद
पीएम आवास पर एक घंटे हाईलेवल मीटिंग
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात अपने आवास पर हाईलेवल बैठक की। एक घंटे की बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे। एक दिन पहले बैठक की में आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए सेनाओं को खुली छूट दी थी। इस बीच भारत ने पाकिस्तान की सभी तरह की फ्लाइट की उड़ान पर 23 मई तक रोक लगा दी। अगर कोई फ्लाइट इंडियन जोन में आती है, तो उस पर एक्शन लिया जाएगा।
बिना समय बर्बाद किए मोदी एक्शन लें: राहुल
राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, 'मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने यह किया, वे जहां भी हैं, उन्हें भुगतना होगा। सरकार को विपक्ष का 100% समर्थन है। नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना होगा और वह भी सख्त। सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।' राहुल गांधी बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले।
सीमा पर फायरिंग को लेकर पाक को चेताया: भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशकों ने हॉटलाइन पर बातचीत की और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ चेतावनी दी।

Comment List