ईयू के 27 देशों के साथ बड़ी डील के मुहाने पर भारत : गोयल 

डेयरी सेक्टर में लाखों किसान लगे हुए हैं

ईयू के 27 देशों के साथ बड़ी डील के मुहाने पर भारत : गोयल 

ऐसी स्थिति में, पूरी तरह से खोलने से विदेशी कंपनियों के हाथ में महत्वपूर्ण संसाधन और उत्पादन पहुंच सकते हैं, जो खाद्य सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) मुहाने पर है। बस, भारत की एक ऐसी शर्त है जिस पर वह रत्तीभर टस से मस होने को तैयार नहीं है। अब इसी शर्त से तय होगा कि भारत के साथ 27 मुल्कों के बीच मुक्त व्यापार समझौता परवान चढ़ता है या नहीं। हाल में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कर दिया कि अगर यूरोपीय संघ भारत से डेयरी सेक्टर खोलने पर जोर देता रहा तो एफटीए नहीं हो पाएगा। दरअसल, डेयरी सेक्टर में लाखों किसान लगे हुए हैं। इस सेक्टर को खोलने से इन किसानों की आय पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। ये उत्पाद देश की खाद्य सुरक्षा से सीधे जुड़े हुए हैं। ऐसी स्थिति में, पूरी तरह से खोलने से विदेशी कंपनियों के हाथ में महत्वपूर्ण संसाधन और उत्पादन पहुंच सकते हैं, जो खाद्य सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

संवेदनशीलता का सम्मान होना जरूरी
गोयल ने कहा है कि पहले ईयू के 27 देशों और भारत के 27 राज्यों के बीच संवेदनशीलता का सम्मान होना जरूरी है। वह बोले हैं कि दोनों पक्षों को एक-दूसरे की संवेदनशीलता का सम्मान करने की जरूरत है। संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और ईएफटीए का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा हमने एक-दूसरे की संवेदनशीलता का सम्मान किया। ऐसे मुद्दों पर दबाव नहीं बनाया, जो नुकसान पहुंचा सकते हैं। उदाहरण के लिए डेयरी। वह साफ बोले मैं डेयरी सेक्टर को नहीं खोल सकता। अगर ईयू इस बात पर जोर देता है कि भारत डेयरी सेक्टर को खोले तो कोई एफटीए नहीं होगा। गोयल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ अपना पहला एफटीए बिना डेयरी के किया। उन्होंने भारत के मुद्दों का सम्मान किया। गोयल बोले कि कहा कि दोनों पक्षों को एक-दूसरे की संप्रभुता का सम्मान करना होगा। यह भी साफ किया, हम अब दब्बू नहीं रहे। हम कमजोरी की स्थिति से बातचीत नहीं करते हैं।

प्रति व्यक्ति आय में बड़े अंतर का किया जिक्र
गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि ईयू सदस्य देशों की प्रति व्यक्ति आय भारतीय राज्यों की तुलना में बहुत अधिक है। उन्होंने कहा, अगर हम इन बातों का सम्मान करते हैं तो एफटीए बहुत ही सम्मानजनक, सराहनीय और तेजी से हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने और गहरी रणनीतिक साझेदारी पर फोकस करने की जरूरत है। यह राजनीतिक फैसला होगा। बातचीत केवल नौकरशाही पर नहीं छोड़ी जा सकती।

Tags: goyal

Post Comment

Comment List

Latest News

मकर संक्रान्ति के अवसर पर दैनिक नवज्योति की ओर से आयोजित काइट फेस्टिवल में लें बढ़-चढ़कर हिस्सा मकर संक्रान्ति के अवसर पर दैनिक नवज्योति की ओर से आयोजित काइट फेस्टिवल में लें बढ़-चढ़कर हिस्सा
मकर संक्रान्ति भारत के प्रमुख पर्वों में एक है। इस उपलक्ष्य में दैनिक नवज्योति ऑनलाइन काइट फेस्टीवल -2025 कर रहा...
हर गांव में बुनियादी सुविधाओं के लिए शुरू किया अभियान, सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता : मोदी
डोटासरा के बयान पर भाजपा का पलटवार, मदन प्रजापति ने कहा- कुशासन के जरिए कांग्रेस ने राजस्थान को गर्त में धकेलने का किया काम 
तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में शक्तिशाली विस्फोट, 6 श्रमिकों की मौत
नामी कंपनियों के पॉलीपैक में अवैध डोडा पोस्त-गांजा ले जाते पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार
पाटली नदी को पुनर्जीवित करने के लिए खर्च होंगे 6 करोड़ रुपए, विभाग ने शुरू किया काम 
जयपुर : अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला की शूटिंग शुरू, भूतिया घर की कहानी मजेदार ट्विस्ट के साथ होगी पेश