केसी वेणुगोपाल पीएसी के अध्यक्ष नियुक्त, सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित संसदीय समिति है पीएसी
अन्य खातों की जांच की जा सके
संसद द्वारा अनुमोदित निधियों के विनियोजन का विवरण देने वाले खातों और स्वायत्त और अर्ध-स्वायत्त निकायों के खातों के रूप में संसद के समक्ष रखे गए ऐसे अन्य खातों की जांच की जा सके।
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल को लोक लेखा समिति (पीएसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पीएसी का गठन गत 1 मई से प्रभावशील हुआ है। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक वेणुगोपाल अप्रैल-2026 तक अध्यक्ष बने रहेंगे। पीएसी सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित संसदीय समिति है, जिसका पुनर्गठन हर साल किया जाता है, ताकि सरकारी व्यय के लिए संसद द्वारा अनुमोदित निधियों के विनियोजन का विवरण देने वाले खातों और स्वायत्त और अर्ध-स्वायत्त निकायों के खातों के रूप में संसद के समक्ष रखे गए ऐसे अन्य खातों की जांच की जा सके।
समिति नागरिक, रक्षा, डाक, रेलवे और कराधान जैसे विभिन्न विषयों पर भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्टों की भी जांच करती है। इसके अलावा यह विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के प्रदर्शन मूल्यांकन और स्वप्रेरणा से चुने गए विषयों पर सीएजी की रिपोर्टों की भी जांच करती है। वर्ष1967 से परंपरा चली आ रही है, जिसके तहत लोकसभा में विपक्ष के किसी प्रतिष्ठित नेता को पीएसी का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।
Comment List