अनंतनाग में बोले खड़गे- हमारी 20 सीट और आती तो ये लोग जेल में होते, ये लोग जेल में रहने लायक
जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है
खड़गे ने अनंतनाग में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन देखकर भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है।
अनंतनाग। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे जम्मूृ-कश्मीर के दौरे पर है। खड़गे ने अनंतनाग में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी 20 सीट और आती तो ये लोग जेल में होते, ये लोग जेल में रहने लायक ही है।
खड़गे ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन देख BJP बौखला गई है, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि BJP के लोग INDIA गठबंधन की एकता को देखकर डर गए हैं।
आगे खड़गे ने कहा कि अनंतनाग एक ऐतिहासिक महत्त्व रखने वाली जगह है। यहां मौजूद अमरनाथ जी की गुफा के दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं, क्योंकि यह धार्मिक एकता का स्थल है। आज BJP यहां के लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो कभी कामयाब नहीं होंगे। हम सब एक हैं और हमेशा एक रहेंगे।
सभा में आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सभी को 15-15 लाख रुपए देंगे, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे, विदेश से काला धन वापस लाएंगे लेकिन, किया कुछ भी नहीं। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करते हैं।
Comment List