महाराष्ट्र नगर निगमों में मेयर चुनाव आज, बीएमसी में महिला नेतृत्व तय, जानें कहां और किस कैटेगरी को मिली कुर्सी?
मुंबई को मिलेगी पहली महिला मेयर
महाराष्ट्र की राजनीति में आज फिर उथल पुथल होने वाली है क्योंकि आज गुरुवार, 22 जनवरी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित राज्य की करीब 29 नगर महापालिकाओं में मेयर का चुनाव होने जा रहा है।
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की राजनीति में आज फिर उथल पुथल होने वाली है क्योंकि आज गुरुवार, 22 जनवरी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित राज्य की करीब 29 नगर महापालिकाओं में मेयर का चुनाव होने जा रहा है। शहरी राजनीति में इस चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसके साथ ही शहरी विकास विभाग द्वारा निकाली गई आरक्षण लॉटरी के तहत बीएमसी में महिला मेयर बनने का रास्ता साफ हो गया है, जबकि मुंबई मेयर का पद जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए आरक्षित हुआ है।
बता दें कि शहरी विकास विभाग हर नगर निगम के लिए लॉटरी सिस्टम के जरिए मेयर पद सामान्य, महिला या अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग जैसी श्रेणियों में से किसके लिए आरक्षित होगा इस बात का फैसला होता है। लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन समेत सभी नगर निगमों में योग्य उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद नगर निगमों के चुने हुए पार्षद एक विशेष बैठक में मतदान करेंगे और जिस उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसी का मेयर बनना तय होगा।
बता दें कि यह प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक और पारदर्शी मानी जाती है।
इस बार महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देते हुए 17 नगर निगमों में मेयर पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। आरक्षण लॉटरी के अनुसार, 29 नगर निगमों में से 16 सीटें विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए तय की गई हैं, जबकि 13 सीटें सामान्य वर्ग के लिए रखी गई हैं। बीएमसी के अलावा पुणे, धुले, नांदेड़, नवी मुंबई, मालेगांव, मीरा-भायंदर, नासिक और नागपुर में भी महिला मेयर चुनी जाएंगी।
वहीं लातूर, जालना और ठाणे समेत पांच नगर निगमों में मेयर की सीटें अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। इनमें से लातूर और जालना में SC महिला मेयर का चयन होगा। दूसरी ओर वसई-विरार, पिंपरी-चिंचवड और सोलापुर नगर निगमों की मेयर सीटें पूरी तरह ओपन रखी गई हैं, जहां किसी भी वर्ग का उम्मीदवार मेयर बन सकता है।

Comment List