कोचिंग सेंटर पर कमेटी गठन कर कानून लाएंगे : मंत्री आतिशी
अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया गया है
दिल्ली सरकार ने एक्शन मोड़ में आकर कई बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर सील किए। कोचिंग के अवैध निर्माणों को भी हटाया गया।
नई दिल्ली। दिल्ली बेसमेंट में चल रहे राव कोचिंग सेंटर हादसे के बाद सरकार कड़े एक्शन लेनी की तैयारी में है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने हादसे पर कहा है कि घटना के जिम्मेदार लोगों को नहीं छोड़ा जाएगा। कोचिंग सेंटर पर कानून बनाएंगे, इसके लिए कमेटी का गठन करेंगे और मनमानी फीस वसूली के खिलाफ रेगूलेशन किया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने एक्शन मोड़ में आकर कई बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर सील किए। कोचिंग के अवैध निर्माणों को भी हटाया गया।
मंत्री आतिशी ने कहा कि "अंतरिम जांच रिपोर्ट आ गई है और एमसीडी की ओर से प्रारंभिक रिपोर्ट भी सौंप दी गई है। कोचिंग सेंटर की घटना को लेकर 2 प्रमुख बातें जो सामने आईं, वो ये थीं कि जो नाला उस इलाके में जलभराव का कारण है, उस पर वहां के सभी कोचिंग सेंटरों ने अतिक्रमण कर लिया था, जिसकी वजह से पानी नाले में नहीं जा रहा था. दूसरी बात यह है कि जिस तरह से बेसमेंट में कोचिंग सेंटर क्लास चला रहे थे और लाइब्रेरी बनाई गई थी, वह 100% अवैध था। जिस जूनियर इंजीनियर की जिम्मेदारी वहां नाली बनाने की थी और यह सुनिश्चित करने की थी कि कोई अतिक्रमण न हो, वह जूनियर इंजीनियर को एमसीडी से स्थायी रूप से बर्खास्त कर दिया गया। सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया। 6 दिन में मजिस्ट्रेट रिपोर्ट आएगी और जो भी जिम्मेदार पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन कोचिंग सेंटरों ने नालों पर कब्जा कर रखा था, उन अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया गया है। जो कोचिंग सेंटर बेसमेंट में क्लास चला रहे हैं और लाइब्रेरी बना रहे हैं, उनके खिलाफ पिछले 3 दिनों से सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Comment List