मोदी ने वडोदरा में किया रोड शो : हजारों लोगों ने उनके काफिले पर बरसाए फूल, 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
रोड शो के बाद वह दाहोद के लिए रवाना हो गए
वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री और गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल तथा गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी सहित अन्य गणमान्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया
वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में सोमवार को रोड़ शो किया। मोदी की आज सुबह 2 दिवसीय गुजरात यात्रा यहां से शुरू हुई। वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री और गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल तथा गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी सहित अन्य गणमान्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
उसके बाद उन्होंने वडोदरा में रोड शो किया। जहां अंतर्राष्ट्रीय छात्रों सहित हजारों लोगों ने उनके काफिले पर फूल बरसाए और भव्य स्वागत किया। रोड शो के बाद वह दाहोद के लिए रवाना हो गए। जहां वह रोड शो करके रेलवे सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उसके बाद मोदी भुज जाएंगे और रोड़ शो करके कई परियोजनाओं उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। भुज से वह शाम को अहमदाबाद आएंगे जहां अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक 3 किमी लंबा रोड शो करेंगे और गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला गुजरात दौरा है।

Comment List