बेरोजगारी की गारंटी है मोदी सरकार : प्रियंका
सरकार ने इन पदों को भरने के लिए दिखावे के सिवा कुछ नहीं किया
हमारे करोड़ों युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने इन पदों को भरने के लिए दिखावे के सिवा कुछ नहीं किया।
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह चुनाव आते ही गारंटी की बात करने लगते है, लेकिन सच यह है कि मोदी रोजगार नहीं, बेरोजगारी की गारंटी हैं। वाड्रा ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार देश में करीब 30 लाख सरकारी पद खाली हैं। हमारे करोड़ों युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने इन पदों को भरने के लिए दिखावे के सिवा कुछ नहीं किया।
सल में 2 करोड़ नौकरियों का वादा करने वाली भाजपा सरकार ना पहले से मौजूद नौकरियां दे पाई, ना ही नये रोजगार बना सकी। मोदी चुनावों में गारंटी देते हैं। असल में उनकी गारंटी-बेरोजगारी की ही गारंटी है।
Comment List