केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में अधिक खर्च : प्रति किलोमीटर आता है 100 करोड़ रुपए का खर्च, गडकरी ने कहा- हम परियोजना पर कर रहे है विचार
सेवा कर (जीएसटी) को भी माफ करने के लिए कहा

केरल के मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि वह भूमि अधिग्रहण का 50 फीसदी हिस्सा देगें। राज्य सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपये की राशि दी थी, लेकिन उसके बाद राज्य सरकार की ओर से रकम देना संभव नहीं हो पाया।
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने लोकसभा में कहा कि केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में प्रति किलोमीटर 100 करोड़ रुपये का खर्च आता है। गडकरी ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि केरल में स्थितियां पूरी तरह अलग है। केरल में एक किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में 100 करोड़ का खर्च आता है। यहां भूमि अधिग्रहण की लागत 49 से 50 करोड़ प्रति किलोमीटर है।
उन्होंने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि वह भूमि अधिग्रहण का 50 फीसदी हिस्सा देगें। राज्य सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपये की राशि दी थी, लेकिन उसके बाद राज्य सरकार की ओर से रकम देना संभव नहीं हो पाया, क्योंकि राज्य सरकार का बजट कम है। इसका समाधान निकालने की कोशिश की है। राजमार्ग के क्षेत्र में आने वाली सरकारी भूमि राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग को मुफ्त में दी जाएगी तथा निर्माण सामाग्री पर राज्य की ओर से लगाये जाने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को भी माफ करने के लिए कहा गया है। अब हम परियोजना पर विचार कर रहे हैं।
गडकरी ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि करीब 2 लाख करोड़ रुपये के काम जम्मू-कश्मीर में किये जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में 105 सुरंग बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी जोजिला टनल की अनुमानित लागत बारह हजार कोड़ रुपये का था, जिसे 5500 करोड़ में पूरा किया जा रहा है, जिसमें 70 फीसदी काम किया जा चुका है। यह कारगिल की पहाडी के नीचे है। उन्होंने कहा कि केवल जम्मू से कश्मीर के बीच 36 टनल बना रहे हैं, जिसमें 22 का काम पूरा हो चुका है। इससे जम्मू से श्रीनगर आने में आठ से नौ घंटे लगते थे, वह तीन से साढे 3 घंटे में पूरा हो जाएगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List