चीन में शादी करने के लिए अब कैश दे रहे चीनी अधिकारी : जन्म दर बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं शी जिनपिंग, बच्चा पैदा करने के लिए अधिकारी युवाओं के पकड़ रहे हाथ-पैर

लोगों के पास दूसरा बच्चा पैदा करने की इजाजत नहीं थी

चीन में शादी करने के लिए अब कैश दे रहे चीनी अधिकारी : जन्म दर बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं शी जिनपिंग, बच्चा पैदा करने के लिए अधिकारी युवाओं के पकड़ रहे हाथ-पैर

चीन ने डंडे की जोर से सिर्फ एक बच्चा पैदा करने का कानून पास किया था।

बीजिंग। चीन ने डंडे की जोर से सिर्फ एक बच्चा पैदा करने का कानून पास किया था। सालों तक चीन के लोगों के पास दूसरा बच्चा पैदा करने की इजाजत नहीं थी। क्रूर कम्युनिस्ट शासन दूसरा बच्चा पैदा करने पर सख्त सजा देता था। लेकिन आज की तारीख में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारी युवाओं के सामने शादी करने और बच्चा पैदा करने के लिए उनके हाथ-पांव पकड़ रहे हैं। स्थिति ये हो गई है कि चीन में बच्चे पैदा करना तो दूर, शादी तक नहीं करना चाहते हैं। जिसकी वजह से चीन में जन्मदर बुरी तरह से गिर गया है। चीन की आबादी एक तरफ बूढ़ी होती जा रही है और आशंका है, कि कुछ सालों के बाद चीन के पास काम करने लायक लोग ही नहीं बचेंगे।

चीन का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक जोड़े ने शादी करने के बाद चीन सरकार की तरफ से मिले नोटों की गड्डी फैला दी। बताया जा रहा है कि इस जोड़े का नाम झांग गैंग और वेंग लिनबिन, जिन्हें चीनी अधिकारियों ने शादी करने के बदले कैश दिए थे। चीन के उत्तरी प्रांत शांक्सी समेत ऐसे कई प्रांत हैं, जहां के स्थानीय अधिकारी लोगों को शादी करने के एवज में कैश ऑफर कर रहे हैं।

शादियों में पांचवें हिस्से की गिरावट आई :

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी शादी को रजिस्टर्ड करने के कुछ ही देर बाद, झांग गैंग और वेंग लिनबिन ने चीनी सरकार के प्रतीक से सजी लाल पृष्ठभूमि के सामने पोज दिया और शादी के बदले उन्हें मिली नकदी की गड्डी को फैला दिया। चीनी अधिकारियों ने इस जोड़े को 1500 युआन यानि करीब 200 डॉलर बतौर ईनाम दिए थे। साल 2024 लगातार वो तीसरा साल था जब चीन की आबादी घटी है। चीन सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीनी जोड़े को शादी करने के बदले जो कैश दिए गए हैं, वो लुलियांग शहर में लोगों के आधे महीने के औसत मजदूरी के बराबर है। शादी करने वाले युवा झांग ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि मुझे लगता है कि यह नीति वर्तमान वैवाहिक और रोमांटिक स्थिति को सुधारने में काफी प्रभावी है। झांग ने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों को भी इस स्कीम के बारे में बताया है। उनके दोस्तों को ये स्कीम काफी पसंद आई है। हालांकि इसके बाद भी कई युवाओं ने शादी करने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में शादी करने से युवाओं का मोहभंग हो गया। खासकर लड़कियां शादी नहीं करना चाहती हैं। चीन सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 2023 की तुलना में शादियों में पांचवें हिस्से की गिरावट आई है। बताया जाता है कि इसके पीछे कई वजह है। सबसे बड़ी वजहों में चीन में 35 साल की उम्र होते होते ज्यादातर कंपनियों से लोगों को बाहर निकालना शामिल है। जिसे चीन का अभिशाप कहा जाता है। चीन में पिछले कुछ सालों से कंपनियां 35 साल की उम्र होते ही लोगों को नौकरी से निकाल देते हैं। जिससे युवा अब शादी करने से डरने लगे हैं।

Read More एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण के विरोध का मामला : टिब्बी में तनाव पूर्ण शांति, भारी पुलिस फोर्स तैनात ; इंटरनेट सेवाएं दूसरे दिन भी बंद

 

Read More झुंझुनूं : गोठड़ा थाने के खिरोड़ गांव का मामला, गैंगवार में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाशों की मौत 

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत