चीन में शादी करने के लिए अब कैश दे रहे चीनी अधिकारी : जन्म दर बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं शी जिनपिंग, बच्चा पैदा करने के लिए अधिकारी युवाओं के पकड़ रहे हाथ-पैर

लोगों के पास दूसरा बच्चा पैदा करने की इजाजत नहीं थी

चीन में शादी करने के लिए अब कैश दे रहे चीनी अधिकारी : जन्म दर बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं शी जिनपिंग, बच्चा पैदा करने के लिए अधिकारी युवाओं के पकड़ रहे हाथ-पैर

चीन ने डंडे की जोर से सिर्फ एक बच्चा पैदा करने का कानून पास किया था।

बीजिंग। चीन ने डंडे की जोर से सिर्फ एक बच्चा पैदा करने का कानून पास किया था। सालों तक चीन के लोगों के पास दूसरा बच्चा पैदा करने की इजाजत नहीं थी। क्रूर कम्युनिस्ट शासन दूसरा बच्चा पैदा करने पर सख्त सजा देता था। लेकिन आज की तारीख में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारी युवाओं के सामने शादी करने और बच्चा पैदा करने के लिए उनके हाथ-पांव पकड़ रहे हैं। स्थिति ये हो गई है कि चीन में बच्चे पैदा करना तो दूर, शादी तक नहीं करना चाहते हैं। जिसकी वजह से चीन में जन्मदर बुरी तरह से गिर गया है। चीन की आबादी एक तरफ बूढ़ी होती जा रही है और आशंका है, कि कुछ सालों के बाद चीन के पास काम करने लायक लोग ही नहीं बचेंगे।

चीन का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक जोड़े ने शादी करने के बाद चीन सरकार की तरफ से मिले नोटों की गड्डी फैला दी। बताया जा रहा है कि इस जोड़े का नाम झांग गैंग और वेंग लिनबिन, जिन्हें चीनी अधिकारियों ने शादी करने के बदले कैश दिए थे। चीन के उत्तरी प्रांत शांक्सी समेत ऐसे कई प्रांत हैं, जहां के स्थानीय अधिकारी लोगों को शादी करने के एवज में कैश ऑफर कर रहे हैं।

शादियों में पांचवें हिस्से की गिरावट आई :

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी शादी को रजिस्टर्ड करने के कुछ ही देर बाद, झांग गैंग और वेंग लिनबिन ने चीनी सरकार के प्रतीक से सजी लाल पृष्ठभूमि के सामने पोज दिया और शादी के बदले उन्हें मिली नकदी की गड्डी को फैला दिया। चीनी अधिकारियों ने इस जोड़े को 1500 युआन यानि करीब 200 डॉलर बतौर ईनाम दिए थे। साल 2024 लगातार वो तीसरा साल था जब चीन की आबादी घटी है। चीन सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीनी जोड़े को शादी करने के बदले जो कैश दिए गए हैं, वो लुलियांग शहर में लोगों के आधे महीने के औसत मजदूरी के बराबर है। शादी करने वाले युवा झांग ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि मुझे लगता है कि यह नीति वर्तमान वैवाहिक और रोमांटिक स्थिति को सुधारने में काफी प्रभावी है। झांग ने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों को भी इस स्कीम के बारे में बताया है। उनके दोस्तों को ये स्कीम काफी पसंद आई है। हालांकि इसके बाद भी कई युवाओं ने शादी करने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में शादी करने से युवाओं का मोहभंग हो गया। खासकर लड़कियां शादी नहीं करना चाहती हैं। चीन सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 2023 की तुलना में शादियों में पांचवें हिस्से की गिरावट आई है। बताया जाता है कि इसके पीछे कई वजह है। सबसे बड़ी वजहों में चीन में 35 साल की उम्र होते होते ज्यादातर कंपनियों से लोगों को बाहर निकालना शामिल है। जिसे चीन का अभिशाप कहा जाता है। चीन में पिछले कुछ सालों से कंपनियां 35 साल की उम्र होते ही लोगों को नौकरी से निकाल देते हैं। जिससे युवा अब शादी करने से डरने लगे हैं।

Read More जयशंकर से मिले बांग्लादेश के विदेश सलाहकार, पाकिस्तान और हिंदुओं पर भी बड़ा बयान

 

Read More अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए जा रहे दावे कहने के लिए बेतुके हैं : कांग्रेस

Post Comment

Comment List

Latest News

नकली नोट छापने के मॉड्यूल का खुलासा : डीआरआई ने कई स्थानों पर ली तलाशी, 9 लोग गिरफ्तार नकली नोट छापने के मॉड्यूल का खुलासा : डीआरआई ने कई स्थानों पर ली तलाशी, 9 लोग गिरफ्तार
बिहार में 11 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी ली और एफआईसीएन की छपाई में शामिल 7 अतिरिक्त मॉड्यूल का...
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले पर विचार करेगी सरकार : मंत्रिमंडल में इस पर विचार प्रस्तावित, दिलावर ने कहा -  निर्णय होने पर की जाएगी कार्रवाई 
एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में होगा फैशन शो : अनूठी थीम्स पर छात्र करेंगे रैम्पवॉक, अपने द्वारा डिजाइन किए परिधानों को करेंगे प्रदर्शित
तेज हवाओं और तापमान में गिरावट : सर्दी का बढ़ा असर, आने वाले दिनों में कई शहरों में बढ़ेगी सर्दी; 35 डिग्री के पार जा सकता है पारा 
आरएसएस-भाजपा को विदेशी एजेंसियों से मिलती है गुप्त सहायता : कांग्रेस के पास है इसके सबूत, खेड़ा ने कहा - यह वास्तव में असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश 
भाजपा की मंशा विधानसभा चलाने की नहीं : कभी इनके मंत्री दिवंगत प्रधानमंत्री, तो कभी इनके विधायक दिवंगत मुख्यमंत्री पर करते हैं अनर्गल टिप्पणी, गहलोत ने कहा -  इन्दिरा गांधी पर स्तरहीन टिप्पणी स्वीकार नहीं 
जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर मिलेगा बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन : चार्ज खत्म होने पर नहीं होगी परेशानी, लॉ-बैटरी देकर ले जा सकेंगे फुल चार्ज बैटरी