भारतीय उच्चायोग से तिरंगा उतारने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ब्रिटिश उच्चायुक्त ने घटना को बताया शर्मनाक

भारतीय उच्चायोग से तिरंगा उतारने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

स्थानीय मीडिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंसक भीड़ को खालिस्तान के पीले बैनर लहराते हुए दिखाया गया है और एक व्यक्ति इमारत की पहली मंजिल की बालकनी से भारतीय ध्वज को उतारता हुआ नजर आ रहा है।

लंदन। लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोडफ़ोड़ करने और इमारत की पहली मंजिल से तिरंगा उतारने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंसक भीड़ को खालिस्तान के पीले बैनर लहराते हुए दिखाया गया है और एक व्यक्ति इमारत की पहली मंजिल की बालकनी से भारतीय ध्वज को उतारता हुआ नजर आ रहा है। कुछ खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा किये गये हमले में दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गये। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

सुरक्षा बलों के अधिकारियों को रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब 13:50 बजे भारतीय उच्चायोग में हमले की सूचना दी गयी थी। उनके आने से पहले ही अधिकतर उपद्रवी फरार हो गये थे। बल के प्रवक्ता ने बताया कि हमले में खिड़कियों के कांच टूट गये और सुरक्षा कर्मचारियों के दो सदस्यों को मामूली चोटें आयीं, जिन्हें अस्पताल में इलाज की आवश्यकता नहीं पड़ी।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लंदन के मेयर सादिक खान ने एक ट्वीट में कहा कि मैं भारतीय उच्चायोग में हुई हिंसा और तोड़-फोड़ की निंदा करता हूं। इस तरह के व्यवहार के लिए हमारे शहर में कोई जगह नहीं है।  उन्होंने कहा कि महानगरीय पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इस घटना को 'शर्मनाक' और 'पूरी तरह अस्वीकार्य' बताया।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना में हमारी सरकार ने आरक्षण बढ़ाने का निभाया वादा : आरक्षण की सीमा की 50 प्रतिशत की दीवार को किया पार, राहुल गांधी ने कहा-  सामाजिक न्याय की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम  तेलंगाना में हमारी सरकार ने आरक्षण बढ़ाने का निभाया वादा : आरक्षण की सीमा की 50 प्रतिशत की दीवार को किया पार, राहुल गांधी ने कहा-  सामाजिक न्याय की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम 
तेलंगाना में हमारी सरकार ने आरक्षण बढ़ाने का निभाया वादा : आरक्षण की सीमा की 50 प्रतिशत की दीवार को...
जून तक पूरा तैयार हो जाएगा अयोध्या में राम मंदिर का कार्य, अब तक 96% काम हो चुका
प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम : सुबह-शाम की रहेगी हल्की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाने और बारिश होने की संभावना 
सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों से हो वसूली : गौतम कुमार दक
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने खेला प्रैक्टिस मैच, बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक
टीटीपी के बाद पाकिस्तान में नए आतंकी संगठन का जन्म, हरकत इंकलाब इस्लामी पाकिस्तान रखा नाम
कर्मचारी चयन बोर्ड : डमी छात्रों को रोकने को प्रवेश पत्र पर लगेगी 2 फोटो