ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य सफलता नहीं, बल्कि भारत की बदलती हुई सामरिक सोच : सिंधु जल संधि को किया गया निलंबित, शिवराज ने कहा- पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया
भारत जवाब देगा और भारत विजयी होगा
सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल प्लेटफॉर्म तबाह किए गए और जैश, लश्कर और हिजबुल जैसे आतंकवादी संगठनों के नौ कमांड सेंटर पूरी तरह समाप्त कर दिए गए।
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य सफलता नहीं, बल्कि यह भारत की बदलती हुई सामरिक सोच, आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व का प्रतीक है। चौहान ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी और सशक्त नेतृत्व में भारत ने पहलगाम हमले का जो उत्तर दिया, वह इतिहास के पन्नों में साहस, संयम और रणनीति का स्वर्णिम अध्याय बन गया है। मोदी ने भारत की जवाबी कार्रवाई की एक ऐसी रूपरेखा तैयार की, जिसमें रणनीतिक सूझबूझ, सैन्य समन्वय और वैश्विक संदेश शामिल थे। उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया। थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल प्लेटफॉर्म तबाह किए गए और जैश, लश्कर और हिजबुल जैसे आतंकवादी संगठनों के नौ कमांड सेंटर पूरी तरह समाप्त कर दिए गए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद अब युद्ध का रूप है, और भारत न तो आतंक के सामने झुकेगा, न ही उसे सहन करेगा।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पूरे अभियान में एक बात और भी स्पष्ट हुई कि भारत ने कभी भी पाकिस्तान के आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया और अपने हर कदम को कानूनी तथा नैतिक रूप से उचित बनाए रखा। यह एक संदेश है कि अब भारत सहन नहीं करेगा। भारत जवाब देगा और भारत विजयी होगा।

Comment List