ऑपरेशन सिंदूर : राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में पटरी पर लौटी जिंदगी
भारत संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के आतंक को बढ़ावा देने के नए सबूत सौंपेगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से साफ शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी और कड़ा होगा।
नई दिल्ली,जम्मू। भारतीय वायु सेना ने एलान किया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। हालांकि रविवार को दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण शांति रही। सीमावर्ती इलाकों राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात सामान्य दिखाई दिए। बाजार खुल रहे और गतिविधियां सामान्य रहीं। इस बीच भारत ने कहा है कि अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में टीम भेजी जाएगी। यह पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले नए सबूत सौंपेगी। रविवार को ही इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है। उधर, पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति को साफ कर दिया है कि कश्मीर मसले पर कोई मध्यस्थता हमें स्वीकार नहीं है।
पाकिस्तान का वादा : सीजफायर पर कायम रहेंगे
सीज फायर की घोषणा के तीन घण्टे बाद ही गोलाबारी करने वाले पाकिस्तान ने वादा किया है कि वह लड़ाई बंद करने के फैसले को पूरी ईमानदारी से मानेगा। विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सीजफायर के बाद भी भारतीय सैनिक कुछ इलाके में हमले कर रहे हैं। इसके बावजूद पाकिस्तानी सैनिक जिम्मेदारी और संयम के साथ स्थिति को संभाल रहे हैं। पीएम शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिख कर कहा कि पाकिस्तान को राष्ट्रपति ट्रम्प के रूप में एक बेहतरीन साझीदार मिला है, जो दोनों देशों के बीच पहले जैसा मजबूत और खास रिश्ता दोबारा शुरू कर सकता है। न सिर्फ व्यापर और निवेश बल्कि बाकी क्षेत्रों में भी संबंधों को मजबूत कर सकता है। इस बीच वेटिकन के नए पोप ने भी दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर को लेकर खुशी जताई है।
मोदी एलान : पाक के कब्जे से कश्मीर को वापस लेना ही अब एकमात्र मुद्दा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से साफ शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी और कड़ा होगा। पाकिस्तान ने 26 ठिकानों पर हमला किया और भारत ने इसका बहुत जोरदार जवाब दिया। उनके ठिकानों पर हमले किए गए। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा था, कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, अब केवल एक ही मुद्दा बचा है- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस करना। इसके अलावा और कोई बात नहीं है। अगर वे आतंकवादियों को सौंपने की बात करते हैं, तो हम बात कर सकते हैं। मेरा किसी और विषय पर कोई इरादा नहीं है। हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है। मोदी ने जेडी वेंस के साथ बातचीत में स्पष्ट किया कि वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा।
भारत ने अपनी मर्जी से हमला किया
पीएम मोदी ने जेडी वेंस से बातचीत में कहा कि, तकनीकी और सैन्य उपयोग में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत बड़ा अंतर था, पाकिस्तान को एहसास हुआ कि वे उस श्रेणी में नहीं हैं। भारत ने अपनी मर्जी से हमला किया और पाकिस्तान के ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तान को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
ट्रम्प ने बताया कश्मीर मुद्दा एक हजार साल पुराना, भारत के विपक्षी दलों ने कसीं मुश्कें
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक ट्वीट में कश्मीर के मसले को एक हजार साल पुराना बता दिया और इसे सुलझाने के लिए मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया। इसके बाद भारत के विपक्षी नेताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि कश्मीर का मसला 1947 में पाकिस्तान के हमले से शुरू हुआ था। आरजेडी सांसद मनोज झा ने ट्रंप को जनरल नॉलेज सुधारने की सलाह दी। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि कोई शख्स ट्रंप को बताए कि कश्मीर का मसला बाइबिल में वर्णित कोई 1000 साल पुराना मसला नहीं है, बल्कि यह 22 अक्टूबर, 1947 को शुरू हुआ था जब पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर पर हमला किया था। आरजेडीए सांसद मनोज झा ने भारत सरकार से इस मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बारे में ठीक से पता नहीं है। पाकिस्तान 78 साल पहले बना था, और आप 1,000 साल की बात कर रहे हैं।
सीज फायर की घोषणा पर कांग्रेस का पोस्टर, इंदिरा होना आसान नहीं
पाकिस्तान पर भारतीय कार्रवाई के बाद युद्ध के हालातों के बीच शनिवार को हुए सीजफायर के फैसले से कांग्रेस सहमत दिखाई नहीं दी है। कांग्रेस ने दिल्ली में हेडक्वॉर्टर के बाहर इंदिरा होना आसान नहीं लिखा पोस्टर लगाया। पोस्टर में 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के सरेंडर वाली तस्वीरें भी लगाईं। पोस्टर में इंडिया मिस इंदिरा भी लिखा है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को पत्र लिख संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है।
वॉशिंगटन से सीजफायर की घोषणा पर सवाल तो उठेंगे : पायलट
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि अमेरिका दो दिन पहले कहता है उसका इस मसले से कोई लेना देना नहीं है, फिर अचानक वॉशिंगटन से सीजफायर की घोषणा होती है, जो कई सवाल खड़े करती है। सभी दलों ने अपनी विचारधारा को परे रखते हुए भारत सरकार को समर्थन दिया था। संसद के विशेष सत्र में सरकार को बताना चाहिए कि सीजफायर किन शर्तों पर हुआ है? क्या गारंटी है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना को अंजाम नहीं दिया जाएगा?
Comment List