लोकसभा में विपक्ष का हंगामा : चुनावों में वोट चोरी के लगाते रहे आरोप, आयकर (संख्याक 2) विधेयक ध्वनिमत से पारित
सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी
सीतारमण ने इसका प्रस्ताव किया और उसके बाद उन्होंने इसे पारित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के बीच कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2025 और आयकर (संख्याक 2) विधेयक, 2025 ध्वनिमत से पारित हो गये। 2 बार के स्थगन के बाद अपराह्न 4 बजे सदन के समवेत होते ही पीठासीन अधिकारी संध्या राय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कराने का प्रस्ताव रखने को कहा। सीतारमण ने इसका प्रस्ताव किया और उसके बाद उन्होंने इसे पारित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
इस बीच विपक्षी सदस्य सत्तापक्ष पर लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वोट चोरी के आरोप लगाते हुये हंगामा करते रहे। हंगामे के बीच ही राय ने वित्त मंत्री से आयकर (संख्याक 2) विधेयक, 2025 पारित कराने का प्रस्ताव रखने को कहा। इसके बाद सीतारमण ने विधेयक पारित कराने का प्रस्ताव रखा। यह विधेयक भी बिना किसी चर्चा के ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। हंगामा जारी रहने के दौरान ही दोनों विधेयकों के पारित किये जाने के बाद राय ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

Comment List