प्रियंका गांधी ने छात्रों की आत्महत्याओं पर व्यक्त की चिंता, यह अत्यंत डरावना
शिक्षा व्यवस्था में जरूरी सही करने की पहल की जाए।
बच्चों के मनोविज्ञान, शिक्षा के तौर-तरीकों और माहौल को लेकर गहराई से अध्ययन हो, ताकि शिक्षा व्यवस्था में जरूरी सही करने की पहल की जाए।
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात कोचिंग सिटी कोटा में एक ही दिन में दो छात्रों द्वारा की गई आत्महत्या पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक ही दिन में दो बच्चों के आत्महत्या की सूचना अत्यंत डरावना है। प्रियंका गांधी ने अपने ‘एक्स’ हैंडिल पर लिखा कि यह समय शिक्षा संस्थानों, अभिभावकों और सरकारों को मिलकर सोचने और आत्मनिरीक्षण करने का है कि ऐसा क्यों हो रहा है। क्या हमारे बच्चों पर पढ़ाई का इतना दबाव पड़ रहा है कि वह झेल नहीं पा रहे हैं या पूरा वातावरण छात्रों के अनुकूल नहीं है।
गांधी ने कहा कि सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए। बच्चों के मनोविज्ञान, शिक्षा के तौर-तरीकों और माहौल को लेकर गहराई से अध्ययन हो, ताकि शिक्षा व्यवस्था में जरूरी सही करने की पहल की जाए। उन्होंने लिखा कि बीते तीन सप्ताह के भीतर पांच छात्रों ने आत्महत्या की है। यह हम सभी के लिए बहुत चिंताजनक है।
Comment List