बांग्लादेश में सिंगर जेम्स का कॉन्सर्ट रद्द : हमलावरों ने फेंके ईंट-पत्थर, 25 छात्र घायल
हालात बिगड़ने पर कार्यक्रम रद करना पड़ा
बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के बीच मशहूर गायक जेम्स का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। ढाका से 120 किमी दूर फरीदपुर में स्कूल की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हमलावरों ने ईंट-पत्थर फेंके, जिससे 25 छात्र घायल हुए। हालात बिगड़ने पर आयोजन रोकना पड़ा। जेम्स ‘नागर बाउल’ के लीड सिंगर हैं। वे हिंदी फिल्मों में भी गा चुके हैं।
ढाका। बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के चलते मशहूर सिंगर जेम्स का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। यह कार्यक्रम ढाका से करीब 120 किलोमीटर दूर फरीदपुर में होना था। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्कूल की वर्षगांठ पर आयोजित संगीत कार्यक्रम के दौरान हमलावरों ने ईंट-पत्थर फेंके, जिसमें 25 छात्र घायल हो गए।
हालात बिगड़ने पर कार्यक्रम रद करना पड़ा। जेम्स बांग्लादेश के प्रसिद्ध गायक हैं और ‘नागर बाउल’ बैंड के लीड सिंगर होने के साथ-साथ हिंदी फिल्मों के कई लोकप्रिय गानों में भी अपनी आवाज दे चुके हैं।

Comment List