Stock Market : शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 181.87 अंक उछला

Stock Market : शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 181.87 अंक उछला

विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, ऑटो, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत अठारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार पिछले दिवस की गिरावट से उबरकर तेजी पर रहा।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, ऑटो, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत अठारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार पिछले दिवस की गिरावट से उबरकर तेजी पर रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 181.87 अंक उछलकर 76,992.77 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 66.70 अंक चढ़कर 23,465.60 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.18 प्रतिशत की छलांग लगाकर 46,058.76 अंक और स्मॉलकैप 1.03 प्रतिशत मजबूत होकर 51,199.99 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3980 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2238 में तेजी जबकि 1625 में गिरावट रही वहीं 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 28 कंपनियों में लिवाली जबकि 22 में बिकवाली हुई।

बीएसई में टेक और आईटी की 0.73 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर 18 समूहों तेजी रही। इससे कमोडिटीज 0.65, सीडी 1.15, ऊर्जा 0.49, वित्तीय सेवाएं 0.55, हेल्थकेयर 0.76, इंडस्ट्रियल्स 1.68, दूरसंचार 1.31, ऑटो 1.26, कैपिटल गुड्स 1.62, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.38, धातु 0.51, तेल एवं गैस 0.50, पावर 0.87, रियल्टी 0.94 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.72 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More शहर में जमकर पतंगबाजी : युवा और बच्चों के साथ छतों पर डीजे की धुन पर झूमे लोग, आसमान में गूंजा 'वो काटा का शोर'

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.23, जर्मनी का डैक्स 0.96 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.94 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, जापान का निक्केई 0.24 और चीन के शंघाई के कम्पोजिट में 0.12 प्रतिशत की बढ़त रही।

Read More भाजपा धांधली और बेईमानी से दिल्ली का चुनाव लडऩा चाहती : केजरीवाल

Post Comment

Comment List

Latest News

संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन व संवर्धन में सहायक होगा डिजिटल ऐप, छात्रों को मिलेगी काफी सहायता : दिलावर संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन व संवर्धन में सहायक होगा डिजिटल ऐप, छात्रों को मिलेगी काफी सहायता : दिलावर
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि डिजिटल माध्यम से संस्कृत शिक्षा को जोड़ना संस्कृत शिक्षा को...
कांग्रेस पार्टी का नया पता 9 कोटला मार्ग : सोनिया-राहुल गांधी ने किया नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन, इतिहास को संजाए प्रेम की महागाथा बयां कर रही दीवारें
कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग प्रभावित, 6 फ्लाइट्स डायवर्ट
मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप
वायदा बाजार की नरमी का असर, चांदी 1500 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता
देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है सेना, उनके अटूट साहस को सलाम : मोदी
कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर रुकी फ्लाइट