Stock Market Update : सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर, सेंसेक्स 308.37 अंक उछला

Stock Market Update : सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर, सेंसेक्स 308.37 अंक उछला

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 308.37 अंक की छलांग लगाकर पहली बार 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार  77,301.14 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया।

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों का ब्याज दर को लेकर आने वाले वक्तव्य के इंतजार में विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, यूटिलिटीज और दूरसंचार समेत पंद्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज नये शिखर पर पहुंच गए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 308.37 अंक की छलांग लगाकर पहली बार 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार  77,301.14 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 92.30 अंक की बढ़त के साथ 23,557.90 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.43 प्रतिशत चढ़कर 46,255.30 अंक और स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत मजबूत होकर 51,694.00 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4150 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2167 में लिवाली जबकि 1836 में बिकवाली हुई वहीं 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां हरे जबकि 16 लाल निशान पर बंद हुई।

बीएसई के 15 समूहों में तेजी रही। इससे कमोडिटीज 0.07, सीडी 0.90, ऊर्जा 0.07, वित्तीय सेवाएं 0.73, इंडस्ट्रियल्स 0.83, आईटी 0.57, दूरसंचार 1.00, यूटिलिटीज 1.05, बैंकिंग 0.83, कैपिटल गुड्स 0.73, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.27, पावर 0.71, रियल्टी 2.11, टेक 0.38 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.74 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More शहर के विकास को मिलेगी गति, 68 करोड़ के होंगे कार्य

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक रुझान रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.49, जर्मनी का डैक्स 0.43, जापान का निक्केई 1.00 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.48 प्रतिशत मजबूत रहा। हालांकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.11 प्रतिशत की गिरावट रही।

Read More कांग्रेस ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च, अंबेडकर पर टिप्पणी से भाजपा की संविधान विरोधी सोच उजागर 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान