बंगाल में पुलिस लाठीचार्ज का विरोध : शिक्षकों ने निकाली रैली, ममता बनर्जी से की लिखित आश्वासन की मांग

गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द कर दी

बंगाल में पुलिस लाठीचार्ज का विरोध : शिक्षकों ने निकाली रैली, ममता बनर्जी से की लिखित आश्वासन की मांग

कर्मचारियों ने भी महा मिचिल में हिस्सा लिया, जिसका आयोजन सियालदह से शहर के मध्य भाग में स्थित एस्प्लेनेड तक किया गया था।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षकों ने अपनी नौकरी गंवाने के विरोध में एक विशाल रैली आयोजित की। उनका आरोप है कि कोलकाता पुलिस ने दक्षिण कोलकाता में जिला निरीक्षक (डीआई) कार्यालय के बाहर एक शिक्षक पर लाठीचार्ज किया। उन्होंने स्कूल सेवा आयोग द्वारा पात्र अभ्यर्थियों को अयोग्य अभ्यर्थियों से अलग करने के लिए ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) की मिरर इमेज जारी करने की भी मांग की। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह कथित नकदी के बदले नौकरी घोटाले में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा भर्ती किए गए 25,752 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द कर दी। नौकरी गंवाने वालों के अलावा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी महा मिचिल में हिस्सा लिया, जिसका आयोजन सियालदह से शहर के मध्य भाग में स्थित एस्प्लेनेड तक किया गया था।

आंदोलनकारी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सभी पात्र उम्मीदवारों को नौकरी से निकाले जाने से बचाने के लिए लिखित आश्वासन की भी मांग की। शिक्षकों ने यह मांग तब की जब सोमवार को मुख्यमंत्री ने सभी पात्र उम्मीदवारों को नौकरी जाने से बचाने का आश्वासन दिया तथा उनसे कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, वे स्वयंसेवक के रूप में अपने-अपने स्कूलों में काम करें।आज महावीर जयंती के अवसर पर अवकाश होने के बावजूद रैली के कारण शहर का यातायात प्रभावित रहा। इस बीच, नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के एक वर्ग ने बुधवार शाम से साल्ट लेक स्थित स्कूल सेवा आयोग कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जबकि प्रभावित शिक्षकों के एक अन्य वर्ग ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। 

शिक्षकों के प्रतिनिधियों में से एक पंकज रॉय ने संवाददाताओं से कहा कि जब तक सरकार उन्हें नौकरी से निकाले जाने से पूर्ण सुरक्षा का लिखित आश्वासन नहीं देती, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी मांग किया कि एसएससी ओएमआर की मिरर इमेज जारी करे जिससे योग्य अभ्यर्थियों की पहचान दागी अभ्यर्थियों से अलग की जा सके। कोलकाता पुलिस मुख्यालय, लालबाजार ने बुधवार को कस्बा में एक शिक्षक पर लाठीचार्ज और लात-घूसों से हमला करने के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। आंदोलनकारी शिक्षकों ने कथित रूप से पुलिसकर्मियों की अवहेलना की और डीआई कार्यालय के गेट में घुसने की कोशिश की तथा गेट को बंद करने का प्रयास किया। इस मुद्दे से राज्य में उथल-पुथल मचने तथा विपक्ष के साथ-साथ विभिन्न नागरिक संगठनों की ओर से भी इसकी निंदा करने के बाद एसएसडी के उपायुक्त को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। दक्षिण उपनगरीय डिवीजन की उप-आयुक्त बिधिशा कलिता इस मामले की जांच करेंगी और कोलकाता पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट देंगी।

 

Read More केंद्र सरकार का दावा: भारतीय नागरिकता छोड़ने वालों में आई 5% की कमी, विदेशों से हो रहा भारतीयों का मोहभंग

Tags: protest

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत