बिहार में युवा आयोग का होगा गठन : सरकार ने दी मंजूरी, नीतीश ने कहा- आयोग का उद्देश्य युवाओं को दक्ष, रोजगारोन्मुखी और आत्मनिर्भर बनाना
विभिन्न विभागों के साथ समन्वय भी करेगा
यह आयोग बिहार में बेह्तर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित कराने के लिए सरकार के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय भी करेगा।
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिये बिहार युवा आयोग का गठन करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। यह आयोग राज्य में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान के लिए आवश्यक बिन्दुओ पर सरकार को सुझाव देगा। इसके अलावा यह आयोग बिहार में बेह्तर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित कराने के लिए सरकार के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय भी करेगा।
कुमार के कहा कि बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी। आयोग इस बात की भी निगरानी करेगा कि राज्य के युवाओं को राज्य में निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सुनिश्चित हों। साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन कर रहे युवाओं के हितों की भी रक्षा हो। युवाओं को सामाजिक बुराइयों जैसे मादक पदार्थो से दूर रखने के लिए अलग से कार्यक्रम तैयार किये जायेंगे। कुमार ने कहा कि युवा आयोग का उद्देश्य युवाओं को दक्ष, रोजगारोन्मुखी और आत्मनिर्भर बनाना है।

Comment List