एक ही दिन में वायुसेना के 2 विमान हुए हादसे का शिकार : पंचकूला में जगुआर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
बागडोगरा में एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट क्रैश
प्रवक्ता ने कहा कि विमान को आबादी से दूर ले जाने के बाद पायलट पैराशूट की मदद से छलांग लगाकर सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा।
नई दिल्ली। वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान पंचकूला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा। इस विमान ने अंबाला से उड़ान भरी थी। वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह जगुआर विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि पायलट ने सुझबूझ दिखाई और विमान को आबादी से दूर ले जाने में सफल रहा। प्रवक्ता ने कहा कि विमान को आबादी से दूर ले जाने के बाद पायलट पैराशूट की मदद से छलांग लगाकर सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।
बागडोगरा में एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट क्रैश
सभी कू्र मेंबर्स सुरक्षित
उधर, पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में भारतीय वायुसेना का एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आपात लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक विमान में सवार सभी कू्र मेंबर्स सुरक्षित हैं। वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंचकर विमान को सुरक्षित हटाने का काम कर रही हैं।

Comment List