संयुक्त राष्ट्र से संबंधित एजेंसी ने जारी की चेतावनी : अपनी सबसे खराब स्थिति में गाजा में अकाल, फैल रही है भुखमरी
भोजन, दूसरी जरुरी चीजों और सेवाओं में भारी गिरावट आई
संयुक्त राष्ट्र से संबंधित एक खाद्य सुरक्षा एजेंसी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि गाजा में इस समय अकाल अपनी सबसे खराब स्थिति में है।
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र से संबंधित एक खाद्य सुरक्षा एजेंसी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि गाजा में इस समय अकाल अपनी सबसे खराब स्थिति में है। इंटीग्रेटिड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन (आईपीसी) एजेंसी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि यहां संघर्ष तीव्र होने और बड़े पैमाने पर हुए विस्थापन के कारण भोजन, दूसरी जरुरी चीजों और सेवाओं में भारी गिरावट आई है। इस वजह से यहां भुखमरी, कुपोषण और दूसरी बीमारियां फैल रही हैं।
आईपीसी ने कहा कि इस चेतावनी का उद्देश्य तेजी से खराब होती मानवीय स्थिति पर तत्काल ध्यान आकर्षित करना है। इसमें कहा गया है कि 20 हजार से ज्यादा बच्चों को अत्यधिक कुपोषण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इनमें से 3,000 से ज्यादा गंभीर रूप से कुपोषित हैं। एजेंसी ने अपने अलर्ट में कहा कि शत्रुतापूर्ण कार्रवाई खत्म हो और लोगों के जीवन पर आसन्न खतरों को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए।
उधर इजरायल पर नाकाबंदी तोड़ने, गाजा में सहायता पहुँचाने और युद्ध समाप्त करने का अंतर्राष्ट्रीय समुदाय दबाव बढ़ रहा है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि गाजा में वास्तविक भुखमरी है। यह बयान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पहले के उन बयानों के विपरीत है, जिन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि वहाँ कोई भुखमरी नहीं है।

Comment List