यूएनएलएफ ने छोड़ी हिंसा सरकार के साथ समझौता
पिछले कई महीनों से हिंसा की घटनाओं से जूझ रहे मणिपुर के लिए राहत की खबर है कि वहां के एक सशस्त्र समूह यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) ने केन्द्र और राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
नई दिल्ली। पिछले कई महीनों से हिंसा की घटनाओं से जूझ रहे मणिपुर के लिए राहत की खबर है कि वहां के एक सशस्त्र समूह यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) ने केन्द्र और राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। पूर्वोत्तर में स्थाई शांति स्थापित करने के सरकार के अथक प्रयासों में एक नया अध्याय जुड़ गया है क्योंकि यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) ने आज नई दिल्ली में एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। मणिपुर का सबसे पुराना घाटी स्थित सशस्त्र समूह यूएनएलएफ हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने पर सहमत हो गया है।
Comment List