अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी धमकी : भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो आयात शुल्क और बढ़ाएंगे
भारत पहले ही कह चुका देशहित में हर संभव कार्रवाई करेंगे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को धमकी दी है कि यदि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो वह भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क और बढ़ा देंगे
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को धमकी दी है कि यदि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो वह भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क और बढ़ा देंगे। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि भारत को इस बात की चिंता नहीं है कि यूक्रेन में रूस कितने लोगों को मार रहा है। इस कारण, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले आयात शुल्क में बड़ी बढ़ोतरी करूंगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि भारत न सिर्फ रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि उसमें से ज्यादातर तेल खुले बाजार में बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा है।
भारत पर लगाया है 25% आयात शुल्क
अमेरिका ने एक अगस्त से दुनिया के कई देशों पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। इस संबंध में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया गया है। साथ ही ट्रंप ने घोषणा की थी कि रूस से तेल खरीदने के लिए दंड के रूप में भारत पर और शुल्क लगाए जाएंगे, हालांकि उक्त आदेश में इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया था।
भारत पहले ही कह चुका देशहित में हर संभव कार्रवाई करेंगे
गौरतलब है कि ट्रंप के टैरिफ के ऐलान पर भारत ने बिना कोई जवाबी कार्रवाई के सीधे शब्दों में कहा कि देशहित में हर संभव कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कहा था कि बात 10 से 15 फीसदी टैरिफ को लेकर हुई है। उन्होंने कहा था कि टैरिफ को लेकर देशहित में हर संभव कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक सरकारी अधिकारी ने कहा था कि भारत नेगोशिएशन टेबल पर अमेरिका के टैरिफ का जवाब देगा।

Comment List