कश्मीर में ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित : 4 बसों की टक्कर, 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल
टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया
पुलिस, अर्धसैनिक बल और स्थानीय लोगों के साथ-साथ टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। उन्हें मामूली चोटें आई है।
जम्मू। कश्मीर के रामबन जिले में चंद्रकोट के निकट अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए वाहनों के काफिले की 4 बसों की आपस में टक्कर होने से कम से कम 36 तीर्थयात्री घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि यह टक्कर तब हुई, जब काफिले में शामिल बसों में से एक के चालक ने चंद्रकोट के निकट ब्रेक फेल होने से वाहन से नियंत्रण खो दिया। इस हादसे में कम से कम 36 लोग घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि पुलिस, अर्धसैनिक बल और स्थानीय लोगों के साथ-साथ टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। उन्हें मामूली चोटें आई है।
Tags: injured
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List