चीन सीमा से सटे 25 गांवों के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का लिया निर्णय

लगातार हस्तक्षेप किया जा रहा है

चीन सीमा से सटे 25 गांवों के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का लिया निर्णय

अल्पाइन हिमालय वाले इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण किया जाना असुरक्षित है। सरकारी महकमों की ओर से भी लगातार हस्तक्षेप किया जा रहा है।

सरमोली। भारत-चीन सीमा से सटे उत्तराखंड के 25 गांवों ने इस बार आम चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। इन गांवों के हजारों ग्रामीण मुनस्यारी से भारतीय सेना को नहीं हटाए जाने से नाराज हैं। विकास खंड के सरमोली के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के अनुसार चीन सीमा से सटे मुनस्यारी विकासखंड के 25 गांवों के ग्रामीण पिछले ढाई दशक से मुनस्यारी के बलाती फार्म और खलिया टॉप से भारतीय सेना को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भारतीय सेना यहां लगातार अपना विस्तार कर रही है जिससे इस क्षेत्र की जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधन प्रभावित हो रहे हैं। खासकर पेयजल स्रोत दूषित हो रहे हैं। अल्पाइन हिमालय वाले इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण किया जाना असुरक्षित है। सरकारी महकमों की ओर से भी लगातार हस्तक्षेप किया जा रहा है।

चुनाव बहिष्कार को लेकर अभियान 
मर्तोलिया ने आगे बताया कि ग्रामीण वर्ष 1999 से ही बलाती फार्म और खलिया टॉप से सेना को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से उनकी मांग की लगातार अनदेखी की जा रही है। इसलिए बूंगा, सरमोली, बनियागांव, कवाधार , सेरा सुराईंधार, दराती, खसियाबाड़ा, सुरिंग, जलथ, दरकोट, दुम्मर, हरकोट, धापा, लास्पा, मिलम, सांईपोलू, बुई एवं ढिमढिमिया के 12000 मतदाताओं ने इस बार आम चुनाव से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों की ओर से यह भी तय किया गया है कि 11 से 17 तक चुनाव बहिष्कार को लेकर क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाये। इस अभियान के संचालन के लिये उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति भी मांगी है।

 

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय
इंडिगो एयरलाइन ने नई फ्लाइट सेवा शुरू कर दी है।
मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : स्नान के बाद सूर्य को दिया अर्घ्य, संतों से मुलाकात की संभावना
सरपंच काम की ईच्छा शक्ति दिखाएं, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आएगी : शर्मा
बच्चों को इलाज में मिलेगी राहत : प्रदेशभर में खुलेंगे डायबिटिक मधुहारी क्लिनिक, जेके लोन की कैंसर इकाई आरयूएचएस में होगी शिफ्ट
दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर 
पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल
ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के गूंजे कलाम