फिल्म ‘कन्नप्पा’ से प्रभास का लुक रिलीज, दिव्य शक्ति और आकाशीय ऊर्जा का देता है संकेत
कन्नप्पा में प्रभास के किरदार का नाम रूद्र
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘कन्नप्पा’ से उनका लुक रिलीज हो गया है।
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘कन्नप्पा’ से उनका लुक रिलीज हो गया है। फिल्म कन्नप्पा के निर्माताओं ने इस फिल्म से प्रभास का लुक रिलीज कर दिया है। फिल्म ‘कन्नप्पा’ में प्रभास के किरदार का नाम रूद्र है। पोस्टर में प्रभास को एक साधु के वेश में दिखाया गया है, उनके उलझे हुए बाल बेतरतीब ढंग से लहरा रहे हैं, उनके माथे पर पवित्र चंदन लगा हुआ है, और वे एक अर्धचंद्राकार छड़ी पकड़े हुए हैं, जो दिव्य शक्ति और आकाशीय ऊर्जा का संकेत देती है।
फिल्म ‘कन्नप्पा’ मुकेश कुमार सिंह निर्देशित और एम. मोहन बाबू निर्मित है। हाल ही में निर्माताओं ने भगवान शिव की भूमिका में अक्षय कुमार का एक आकर्षक पोस्टर जारी किया था। इस फिल्म से अक्षय तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर, कान फिल्म फेस्टिवल में विष्णु मांचू, मोहन बाबू और प्रभु देवा ने दिखाया था। फिल्म ‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू, मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल और प्रभास ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं। फिल्म ‘कन्नपा’ 25 अप्रैल 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है।
Comment List