प्राइम वीडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट की सीरीज ‘अंधेरा’ की प्रीमियर डेट से उठा पर्दा, देखने को मिलेगा इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा और सुपरनैचुरल हॉरर का दमदार मेल
प्रिय बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला मुख्य भूमिकाओं में
प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर अपनी नई सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज ‘अंधेरा’ की ग्लोबल प्रीमियर डेट की घोषणा कर दी है।
मुंबई। सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज ‘अंधेरा’ 14 अगस्त से सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर अपनी नई सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज ‘अंधेरा’ की ग्लोबल प्रीमियर डेट की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 14 अगस्त से सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इसमें प्रिय बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही वत्सल सेठ, पर्वीन डबास और प्रणय पचौरी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
सीरीज ‘अंधेरा’ को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, कासिम जगमगिया, मोहित शाह और करण अंशुमन ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जबकि विशाल रामचंदानी एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं। इस आठ-एपिसोड की रोमांचक ड्रामा सीरीज को गौरव देसाई, राघव दार, चिंतन सरदा और करण अंशुमन ने लिखा है और इसका निर्देशन राघव दार ने किया है। यह शो इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा और सुपरनैचुरल हॉरर का दमदार मेल है, जो दर्शकों को एक अलग ही विजुअल अनुभव देगा। ‘अंधेरा’ का प्रीमियर 14 अगस्त को सिर्फ प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में होगा।

Comment List