सूरज बड़जात्या का खुलासा : टफी को बनाया यादगार, लेकिन जानवरों से डरता हूं

ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे 

सूरज बड़जात्या का खुलासा : टफी को बनाया यादगार, लेकिन जानवरों से डरता हूं

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार सूरज बड़जात्या ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में टफी के किरदार को यादगार बना दिया, लेकिन वह खुद जानवरों से डरते हैं।

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार सूरज बड़जात्या ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में टफी के किरदार को यादगार बना दिया, लेकिन वह खुद जानवरों से डरते हैं। सूरज बड़जात्या अपनी नई वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की यादों को ताजा किया। यह वही फिल्म थी, जिसने दर्शकों को टफी नाम का प्यारा डॉगी दिया था, जिसे सभी ने बेहद पसंद किया। सूरज बड़जात्या ने एक ऐसा राज खोला, जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि वे खुद जानवरों से बहुत डरते हैं।

इंडियन आइडल में ‘बड़ा नाम करेंगे’ के प्रमोशन के दौरान, जब कंटेस्टेंट मानुषी ने सूरज से उनकी फिल्मों में जानवरों के प्रति लगाव को लेकर सवाल किया, तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा, जानवर इंसानों जितने ही खास होते हैं, लेकिन मैं उनसे बहुत डरता हूं! ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान टफी का किरदार निभाने के लिए दो अलग-अलग कुत्ते रखे गए थे। एक सुबह की शूटिंग के लिए और दूसरा शाम के लिए। इसी तरह, ‘हम साथ साथ हैं’ के एक सीन में हाथी के साथ शूटिंग हुई थी, लेकिन मैं खुद सेट से दूर ही रहा। मुझे डर था कि यदि मैं पास गया तो कहीं हाथी मेरी ओर न बढ़ आए। यहां तक कि जब मेरे कलाकार जानवरों के साथ शूटिंग कर रहे थे, तब भी मैं दूरी बनाए रखता था।

‘बड़ा नाम करेंगे’ का निर्देशन ‘गुल्लक’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज के निर्देशक पलाश वासवानी ने किया है। ‘बड़ा नाम करेंगे’ में रितिक घनशानी, आयशा कादुस्कर, कंवलजीत सिंह, अल्का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे और भावेश बबानी जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। ‘बड़ा नाम करेंगे’ का प्रीमियर सात फरवरी को सोनी लिव पर होने जा रहा है।

 

Read More अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने पहले सप्ताह में की 86 करोड़ की कमाई 

Post Comment

Comment List

Latest News

पिछली सरकार के स्कैम की जांच को लेकर भिड़े 2 विधायक : संजय शर्मा ने की कोई भी बड़ा आदमी हो, उसके खिलाफ जांच की बात, जूली ने कहा- क्या जांच करवाने में हो सक्षम पिछली सरकार के स्कैम की जांच को लेकर भिड़े 2 विधायक : संजय शर्मा ने की कोई भी बड़ा आदमी हो, उसके खिलाफ जांच की बात, जूली ने कहा- क्या जांच करवाने में हो सक्षम
वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा पिछली सरकार हुए सभी स्कैम की जांच करवाएंगे। चाहे कोई भी बड़ा आदमी हो,...
विधानसभा में बहरोड मिडवे को शुरू करने की योजना पर उठा सवाल : जसवंत यादव ने की प्रारंभ करने की मांग, दीया ने जवाब में कहा- सरकार जल्दी लेगी निर्णय
फिरोजपुर फीडर की डीपीआर केन्द्रीय जल आयोग में लंबित : राज्य सरकार कर रही स्वीकृति के प्रयास, जल संसाधन विभाग ने केन्द्रीय जल आयोग से ली स्वीकृति 
असर खबर का - जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए जांच के आदेश
असर खबर का : एक साल बाद हुई कोटा उत्तर की बजट बोर्ड बैठक चढ़ी हंगामे की भेंट, बजट पारित
स्पेस पर भी छिड़ सकती है कब्जे की लड़ाई, क्या यूएन अंतरिक्ष नीति बनाएगा
‘टोस्टर’ का हिस्सा बनने का फैसला राजकुमार राव के साथ मजबूत दोस्ती के कारण लिया : अभिषेक बनर्जी