एक नई प्यार की कहानी के साथ फैंस के दिलों में दस्तक देने लौट रहा ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का नया सीजन, जानें कब से होगा प्रसारित
प्यारे लम्हें, दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री और इमोशनल कहानी
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का नया सीजन शुरू होगा।
मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का नया सीजन 16 जून से शुरू होगा। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एक बार फिर प्यार का जादू वापस लाने जा रहा है, अपने मच अवेटेड शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन के साथ। एक ताजा कहानी, जो हिंदी टीवी पर सच्चे और दिल से जुड़े रोमांस की मिठास फिर से लाने का वादा करती है। इस बार कहानी में नजर आएंगे हर्षद चोपड़ा (ऋषभ) और शिवांगी जोशी (भाग्यश्री) की नई जोड़ी, जो पहले एपिसोड से ही दिल जीतने को तैयार है। प्यारे लम्हों, दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री और इमोशनल कहानी के साथ यह शो उस प्यार की कमी को पूरा करेगा, जो लंबे वक्त से टीवी पर मिस हो रही थी।
हर्षद चोपड़ा ने कहा- कुछ कहानियां प्यार से शुरू होती हैं, कुछ टूटे दिल से, लेकिन हमारी कहानी उम्मीद से शुरू होती है। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ कोई टिपिकल लव स्टोरी नहीं है, यह एक इमोशनल सफर है, जहां दो बिलकुल अलग जिंदगियां एक अनजानी टक्कर में मिलती हैं। दोनों किरदार, जिन्हें जिंदगी ने कहीं ना कहीं तोड़ा है, जो अंदर ही अंदर जख्मी हैं। एक ऐसे रिश्ते में बंधते हैं, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। यह कहानी तेज या ड्रामेटिक नहीं है, बल्कि बहुत ही धीमे, कोमल और इंसानी एहसासों से भरी हुई है। रिशभ का किरदार खुद में एक रहस्य है, जिसे या तो सुलझाना है या शायद अधूरा ही रहने देना है। यह एक ऐसी जर्नी है, जिसमें फिर से भरोसा, विश्वास और जुड़ाव को हर पल के साथ महसूस किया जाता है। इस खूबसूरत दुनिया का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं और 16 जून से सोनी टीवी पर इस कहानी की शुरुआत का इंतजार कर रहा हूं।
शिवांगी जोशी ने कहा- यह शो प्यार को एक नए और दिल से जुड़े अंदाज में दिखाता है। ऐसा प्यार जो धीरे-धीरे पनपता है, सच्चा होता है और मन में बस जाता है। भाग्यश्री की कहानी बहुत ही अपनी सी है। वो एक ऐसी लड़की है, जो अपने सपनों, जज्बातों और अचानक बने एक रिश्ते के बीच संतुलन बना रही है। रिशभ के साथ उसका रिश्ता एक ऐसा साथ दिखता है, जो सच्चा है, जमीन से जुड़ा है और चुपचाप दिल में उतर जाता है। मुझे भरोसा है कि यह शो लोगों के दिलों को छू जाएगा और आज के समय के प्यार और साथ निभाने को लेकर एक अलग सोच देगा।
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का नया सीजन 16 जून से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।
Comment List