यशराज फिल्म्स ने रिलीज की डांस-ऑफ जनाब ए आली की पहली झलक : पूरा गाना ऑनलाइन नहीं होगा रिलीज, ऋतिक और एनटीआर के बीच है डांस का युद्ध
तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है
यशराज फिल्म्स चाहती है कि लोग इस अनुभव के लिए थियेटर में आएं, ठीक वैसे ही जैसे पहले कजरा रे और कमली ने थियेटर में तहलका मचा दिया था।
मुंबई। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने अपनी स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2 के सबसे चर्चित गाने जनाब ए आली की पहली झलक रिलीज कर दी है। गाना जनाब ए आली भारत के दो बेहतरीन डांसर-एक्टर्स ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच का वह डांस युद्ध है, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। इस ट्रैक को प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है। सचेत टंडन और साज भट्ट ने इसे गाया है और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। यह एक ऊर्जावान और जोशीला डांस एंथम है, जो दर्शकों के दिलों की धड़कनें तेज कर देगा।
आदित्य चोपड़ा जो भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स को अलग सोच के साथ पेश करने के लिए पहचाने जाते हैं, अब वॉर 2 के लिए कजरा रे (बंटी और बबली) और कमली (धूम 3) की स्मार्ट रिलीज स्ट्रैटेजी दोहरा रहे हैं।
उन्होंने निर्णय लिया है कि जनाबे आली का पूरा गाना ऑनलाइन रिलीज नहीं किया जाएगा, ताकि दर्शकों को बड़े पर्दे पर ऋतिक और एनटीआर को एक साथ डांस करते देखने का जादुई अनुभव उसी तरह मिले जैसा इसे डिजाइन किया गया है। यशराज फिल्म्स चाहती है कि लोग इस अनुभव के लिए थियेटर में आएं, ठीक वैसे ही जैसे पहले कजरा रे और कमली ने थियेटर में तहलका मचा दिया था। फिल्म वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और कियारा आडवाणी इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं। वॉर 2 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Comment List