संजय श्रोत्रिय बनें RPSC के नए चेयरमैन
संजय श्रोत्रिय आयोग के नये अध्यक्ष नियुक्त
अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग अजमेर को सोमवार के दिन अपना स्थाई अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय के रूम में मिल गया। पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय श्रोत्रिय को (RPSC) आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सरकार की सिफारिश के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनके नाम के आदेश आज जारी कर दिए।
आयोग में RAS मुख्य परीक्षा कराना इस समय सबसे बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है क्योंकि एक ओर आयोग के भर्ती कलेंडर के अनुसार 25 एवं 26 फरवरी को परीक्षा होनी है तो दूसरी ओर अभ्यर्थी सिलेबस में बदलाव के चलते परीक्षा को आगे खिसकाने के लिए आंदोलनरत है। ऐसे में अब नये अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय के लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा कि किस तरह से सामन्जस्य बैठाकर वे निर्धारित तिथि पर ही परीक्षा करवा सकें। उल्लेखनीय है कि आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत सिंह राठी ने बीते कल ही बयान में कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 को स्थगित करना असंख्य अभ्यर्थियों के हित में नहीं होगा।

Comment List